Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ससुराल वालों द्वारा पत्नी को न भेजने से आहत होकर एक 28 वर्षीय आकाश नाम के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक आकाश के पिता विजयपाल का जहां आरोप है कि रात फोन पर बेटे को ससुरालयों ने टॉर्चर किया था जिससे वह परेशान था तो वही आकाश की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचन पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दरअसल मामला चरथावल थाने क्षेत्र के नगला राई गांव का है जहां 28 वर्षीय आकाश नाम के एक युवक का विवाह 3 वर्ष पूर्व पड़ोसी गांव कसियारा में रचना नाम की युवती के साथ हुआ था , लेकिन कुछ दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी, इस बीच आकाश ने पत्नी को घर वापस लाने के लिए कई बार ससुराल की चौखट भी खटखटाई थी लेकिन पत्नी को उसके घरवालों भेजने को तैयार नहीं हुए।
Read more :रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, अब तक 12 की मौत
पंखे से लटक कर आत्महत्या
जिसके चलते देर रात्रि आकाश ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे की घटना के बाद मृतक आकाश के परिजनों ने पत्नी पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी।
Read more : सीएम योगी ने गोरखपुर में किया चिड़ियाघर का निरीक्षण, शेर की जोड़ी को कराया बाड़े में प्रवेश
“मेरे बेटे को टॉर्चर किया गया जिसके बाद उसने ये कदम उठाया”
जानकारी के मुताबिक पत्नी ने पिछले दिनों पति सहित ससुर ,सास और देवर के खिलाफ मारपीट सहित कई आरोपों लगाते हुए एक शिकायती पत्र पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी जिस पर काउंसलिंग भी चल रही थी। मृतक आकाश के पिता विजयपाल का आरोप है की 3 महीने पूर्व हमारी पुत्रवधू अपने परिवार के साथ राजी खुशी से अपने घर गई थी,
लेकिन उसके बाद उसने थाने में मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी और यहां आने से मना कर दिया। जिसके बाद हमारा लड़का और हम कई बार उसकी ससुराल गए लेकिन कल उसे ससुराल वालों ने वहां से भगा दिया और रात भी उसकी फोन पर बात हुई जिसमें मेरे बेटे को टॉर्चर किया गया जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है।