Sex scandal case: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल वीडियो वायरल होने के बाद महिलाओं की जिंदगी पर आफत आ गई है.जब से प्रज्वल रेवन्ना के इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं तभी से महिलाओं के अपने पति ही उनको शक की नजर से देखने लगे हैं.ऐसी महिलाओं के लिए अपने ही घर-गांव में रहना मुश्किल हो गया है.पिछले 10 दिनों के दौरान करीब कई परिवारों ने अपना गांव और घर छोड़ दिया है।
Read More: तीसरे चरण के मतदान से पहले अखिलेश यादव ने बदला UP का प्रदेश अध्यक्ष
सेक्स स्कैंडल केस में SIT ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जिन घरों को लोग छोड़कर जा रहे हैं उनके घरों के बाहर ताला लगा है इनमें से ज्यादातर महिलाएं हासन की रहने वाली हैं.हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना सांसद है और इस बार चुनाव में भी जेडीएस उम्मीदवार हैं.इस बीच यौन उत्पीड़न की जांच कर रहे विशेष जांच दल एसआईटी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है,जहां पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी.एसआईटी प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी के सिंह ने बताया कि,यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया या व्यक्तिगत मैसेंजर एप्लिकेशन पर शेयर न करने की चेतावनी भी दी गई है।
हासन स्थित फॉर्म हाउस पर होती थी पार्टियां
आपको बता दें कि,जब से महिलाओं के वीडियो वायरल हुए हैं तभी से कई महिलाओं की पहचान सामने आ गई है. इसी वजह से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जड़ी महिलाएं अपने घर छोड़कर जा रही हैं. हासन में लोगों से बातचीत के दौरान ये पता चला कि,हासन में रेवन्ना परिवार का एक बड़ा फॉर्महाउस है जहां प्रज्वल अक्सर अपने दोस्तों के साथ आता रहता था यहां रुककर वो पार्टी करता था.इस फॉर्म हाउस में भी कुछ वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे।
Read More:नामांकन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण
एचडी रेवन्ना को 8 मई तक रिमांड पर भेजा
27 मार्च के बाद से ही प्रज्वल रेवन्ना विदेश में हैं.इस बीच पुलिस ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है.पीड़ित महिला की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने उनके पिता एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया है.जिन्हें 8 मई तक बेंगलुरु की आदालत ने रिमांड पर भेज दिया है.हालांकि हासन में कुछ महिलाओं के परिवार ऐसे भी हैं जो रेवन्ना परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.लोगों को कहना है कि,अगर केस दर्ज कराया गया तो हासन में रहना मुश्किल हो जाएगा।
Read More: कैसरगंज से BJP प्रत्याशी करण भूषण के खिलाफ केस दर्ज,आचार संहिता उल्लंघन का आरोप