Uttarakhand News : पूरे देश समेत पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने अब जोर पकड़ लिया है लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है लेकिन इसके साथ ही बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
पहाड़ी राज्यों में ये परेशानी ज्यादा बढ़ गई है.बारिश के कारण चारधाम यात्रा भी अवरुद्ध हो गई है यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज ज्यादा से ज्यादा बारिश होने की पूरी उम्मीद है।
Read more :कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान का तबादला..
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
बुधवार को हुई बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.वहीं हरिद्वार में भी मौसम विभाग ने आज भारी बारिश होने को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.नैनीताल जिले में भी आज बारिश के ले रेड अलर्ट जारी किया गया है.उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में आज करीब 64.5 से 115.5 मिलीमीटर से बहुत भारी वर्षा 115.5 से 204.4 मिलीमीटर के साथ अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.जबकि 7 जुलाई को इससे भी अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Read more :सांप से कोई पुराना रिश्ता!एक महीने में 5 बार डसा फिर भी अस्पताल से लौटा जीवित
रुड़की में देर रात से जारी बारिश
मौसम विभाग ने हल्द्वानी में आज सुबह से ही भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.पौड़ी में बारिश के बाद बादल छाए हुए हैं.चमोली में मंगलवार रात से हो रही बारिश बुधवार सुबह तक भी जारी रही.बदरीनाथ हाईवे को बारिश के कारण बंद कर दिया गया है.रुड़की में देर रात से जारी बारिश बुधवार की सुबह भी जारी है.
भीषण गर्मी के बीच हो रही लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है साथ ही किसानों के चेहरे भी बारिश को देखकर खुशी से खिल उठे हैं.बारिश के शुरु होते ही किसानों ने धान की रोपाई शुरु कर दी है.भारी बारिश के बाद किसानों को अब फसलें अच्छी होने की उम्मीद दिखाई देने लगी है।
सीएम धामी ने की महत्वपूर्ण बैठक
उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 3 और 4 जुलाई को अलर्ट जारी किया है.मॉनसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की.सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.सीएम धामी ने चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट रहने डॉक्टरों और एंबुलेंस को तैनात करने के लिए कहा है।