- गर्लफ्रैंड के साथ की हैवानियत
महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डायरेक्टर के बेटे ने अपनी गर्लफ्रैंड को गाड़ी के नीचे कुचलने की कोशिश की है.इस घटना के बाद से ठाणे में सनसनी फैल गई है.प्रिया सिंह नाम की युवती ने अपने ब्वॉयफ्रैंड अश्वजीत गायकवाड़ पर गंभीर आरोप लगाया है.प्रिया सिंह ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है हालांकि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Read more : ट्रक और कार की भीषण टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत…
Read more : बंगाल भाजपा का दावा ललित झा के TMC नेताओं से संबंध,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पत्नी के साथ देखने पर हुआ विवाद
आपको बता दें कि,ठाणे के रहने वाले अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह पिछले साढ़े चार साल से एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में हैं लेकिन कुछ समय पहले प्रिया को पता चला कि,अश्वजीत पहले से शादीशुदा है जिसको लेकर उसने इसका सच जानना चाहा और सोमवार देर रात प्रिया अश्वजीत से मिलने के लिए ठाणे के घोडबंदर इलाके में स्थित एक होटल में उससे मिलने गई जहां अश्वजीत को उसने उसकी पत्नी के साथ देखा तभी उसका गुस्सा फूट पड़ा।
अश्वजीत ने सभी आरोपों को बताया झूठ
इस पूरे मामले पर अश्वजीत गायकवाड़ का कहना है कि,प्रिया झूठ बोल रही है वो उसकी सिर्फ दोस्त है.प्रिया सोमवार को नशे की हालत में होटल आई थी.वो अपने पारिवारिक समारोह में शामिल होने उस दिन होटल गया था.उसने मुझे जबरदस्ती होटल के बाहर बुलाया मैंने जब आने से मना कर दिया तो उसने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया.इस दौरान जब मेरे दोस्तों ने बीच-बचाव किया तो उसने उनके साथ भी मारपीट की.इसके बाद भी जब वो पीछे हटने को तैयार नहीं थी तो मेरे दोस्त ने गाड़ी स्टार्ट कर दी लेकिन नशे में होने के कारण प्रिया गाड़ी के आगे गिर गई जिससे उसको चोट लग गई।अश्वजीत का कहना है कि,प्रिया जो भी आरोप लगा रही है वो सब झूठ है।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस डीसीपी अमर सिंह जाधव का कहना है कि,ये घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है.जब घोडबंदर के एक होटल के बाहर आरोपी अश्वजीत और प्रिया के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.इसके बाद दोनों में मारपीट भी हुई जिसमें प्रिया को गंभीर रुप से चोटें आई हैं.इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।