CSK vs GT Chennai Pitch Report :इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी। ये दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में भिडे़ंगी। वहीं आईपीएल में इस साल अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने – अपने मैच जीत चुकी हैं। लेकिन आज दोनों में किसी एक टिम को हार का भी स्वाद चखना पड़ेगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।
Read more : पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की गांधी और गोडसे पर की गई टिप्पणी की काग्रेस ने की आलोचना
चेन्नई के एमए चिदंबरम की कैसी रहेगी पिच गिल
वहीं बात करें हम दोनों टीम की तो दोनों ने अपना पहला मैच जीत कर एक-दूसरे का सामना करेंगी और उनका लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखना होगा। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा परिचय दिया था। वहीं अगरकप्तानी संभालने वाले गिल ने भी अपने पूर्व कप्तान के सामने इस नई भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। गिल अभी 24 वर्ष के हैं और आईपीएल में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं।
Read more : BJP ने जारी की विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट,कांग्रेस के बागी विधायकों को दिया टिकट
चेन्नई के एमए चिदंबरम की कैसी रहेगी पिच
बता दें कि अगर हम पिच की बात करें तो इस बीच माना जा रहा है कि दूसरे मैच में भी बहुत बड़ा स्कोर तो देखने के लिए शायद नहीं मिलेगा, लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है, क्योंकि अभी नई पिच तैयार की गई है। सीएसके के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शुरुआत में ही आरसीबी को कई झटके दिए और चार विकेट निकालने में कामयाब रहे। वहीं आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने दो और यश दयाल ने एक विकेट लिया। यानी ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। कर्ण शर्मा ने भी एक शिकार किया। वैसे तो चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन पिछले मैच में तेज गेंदबाज हावी रहे, ऐसा ही कुछ आज के मैच में भी देखने के लिए मिल सकता है।
Read more : BJP ने जारी की विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट,कांग्रेस के बागी विधायकों को दिया टिकट
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.
Read more : BJP ने जारी की विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट,कांग्रेस के बागी विधायकों को दिया टिकट
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.