प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय…
देश का युवा अमर बलिदानियों के त्याग से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में सहयोग दे – सांसद
राष्ट्रीय संघटक ने दिलाया पंचप्रण का संकल्प
प्रतापगढ़: अगस्त सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने युवाओं का आवाहन किया कि वे अमर बलिदानियों के त्याग से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखंडता की मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें। सांसद आज नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव – मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत राजकीय आईटीआई प्रतापगढ़ में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अमर बलिदानियों के घर आंगन से लाई गई मिट्टी…
समारोह में सर्वप्रथम संगम लाल गुप्ता ने भाजपा के राष्ट्रीय संघठक बी सतीश भाई, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के साथ परिसर में वृक्षारोपण किया तथा अमर बलिदानियों के घर आंगन से लाई गई मिट्टी को पौधो की जड़ों में डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय संघठक ने उपस्थित जन समूह को पंच प्रण विकसित भारत, गुलामी को हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व करना ,एकता और एक जुटता, तथा नागरिक कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प दिलाया, इस अवसर पर सांसद, राष्ट्रीय संघठक, जिला अध्यक्ष, सदर विधायक ने अमर बलदानियों के आंगन की घर आंगन से लाई गई मिट्टी को अमृत कलश में डाला, उपनिदेशक समर बहादुर सिंह,
समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य, आईटीआई के प्राचार्य बीबी सिंह शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, पर्यावरण सेना के प्रमुख अजय क्रांतिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी के के सिंह परमानंद मिश्र एडवोकेट नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय मिश्र ग्राम प्रधान रायचनुपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दीपक राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत सिंह आईटीआई के शशांक शुक्ला कर्मराज सिंह, अभिषेक पटेल उर्मिला पाल तथा आईटीआई से तमाम छात्र-छात्राएं अमर बलिदानियों के घर आंगन से लाई गई मिट्टी का अमृत कलश में डाला।
प्रारंभ में नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आईटीआई के प्रचार्य बी0बी0 सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालक शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय व नेहरू युवा केंद्र लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने किया।