बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
नालंदा। पिछले 13 जून को दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के बीघा गांव में नीतीश कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव मुर्गी फार्म में मृत अवस्था में परिजनों ने देखा था। इस घटना को लेकर दीपनगर थाना में कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें और कई निर्दोष को भी इस घटना में फसाया गया है। इस घटना में राजद नेता अरुणेश यादव, ताराचंद यादव, राजेश कुमार को भी झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया है।
प्रशासन से घटना की जांच कराने की मांगः
हालांकि इस घटना को लेकर लगातार राजद नेता अरुणेश यादव के द्वारा भी स्थानीय प्रशासन से इस मामले की जांच को लेकर गुहार लगा चुके हैं। सोमवार को भी गांव काको विघा कई ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर झूठा मुकदमा में फंसा गए लोगों की सही पहचान कर उचित कार्रवाई को लेकर एसपी से मद्द की गुहार लगाई है। पीड़ित लोगों के द्वारा एसपी से मिलकर इस घटना को लेकर एक आवेदन भी दिया। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर काको विघा गांव में खूब राजनीति की हो रही है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहा है।
Read more: आंवारा सांड ने छात्र को पटका, हुई मौत
विजय कुमार सिन्हा पहुंचे जियर गांव, मृतक रजनीश कुमार सिन्हा के आश्रितों की मुलाकातः
नालंदा। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अस्थावां प्रखंड के जियर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक रजनीश कुमार सिंह की आश्रितों से मुलाकात किया। गौरतलब है कि पिछले 7 जुलाई को रजनीश कुमार सिंह की शराब माफियाओं की मुखबिरी के शक में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा एक बार फिर शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जियर गांव में इतनी बड़ी वारदात हो गई लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जब जियर गांव में सत्ताधारी दल के विधायक सांसद आश्रितों से मुलाकात किया तो उन्होंने न्याय के लिए आवाज क्यों नहीं उठाई।
नीतीश सरकार पर भड़के भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हाः
सदन के अंदर भी सत्ता की दलाली में लोग मौन क्यों हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शराबबंदी के तहत मृतक के आश्रितों को चार लाख का मुआवजा राज सरकार से देने की मांग की। वही बेंगलुरु में महागठबंधन के जुटान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिससे अपना राज्य नहीं संभल रहा हो। जहां हत्या लूट डकैती दुष्कर्म का खुलकर खेती चल रही हो। जो बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया हो। वह विपक्षी एकता की बात कर जितने भी दागी, बंसवादी लोग हैं। यह सभी एक मंच पर आकर ईमानदार देशभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस जनता सब देख रही है जनता इनके मंसूबों को कभी सफल होने नहीं देगी।