लखनऊ : बीते लम्बे समय से यूपी में तबादला एक्सप्रेस चलायी जा रही है । इसके साथ ही सोमवार को योगी सरकार ने बडा फैसला लेते हुए चार और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें डायल 112 के DGP रहे डॉ. एजलिरसन को वाराणसी कमिश्नरेट में संयुक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है । इसी तरह गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेर में पुलिस उपायुक्त के पद पर डॉ मीनीक्षी कात्यायन को भदोही का नया एसपी बनाया गया है । इसके साथ ही भदोही के ASP अनिल कुमार को चंदौली की जिम्मेदारी दी गई है । वही IPS विनीत जायसवाल को पिछले तबादले में चंदौली का IPS बनाया गया था, इससे पहले उनके पास पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त का पदभार था।
READ MORE : 12 बार मुख्यमंत्री के सचिव रहे नवनीत सहगल हो गए रिटायर..
ये अधिकारी हुए रिटायर
इसके अलावा , सोमवार को तीन DIGऔरASP को रिटायर हो गए है । इनमें पुलिस हेडक्वार्ट में तैनात DIG लॉजिस्टिक बालेन्दु भूषण सिंह, DIG खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सर्वेश कुमार राना, वाराणसी कमिश्ररेट में तैनात डीआईजी संतोष कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय में तैनात एएसपी अमित मिश्रा के नाम शामिल है। बालेन्दु भूषण, सर्वेश कुमार और अमित मिश्रा को DGP विजय कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इस तारीख को 14 IPS अधिकारियों का हुआ था तबादला
30 जुलाई को तबादला एक्सप्रेस के तहत 14 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था । जिनमें बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था। सीतापुर के कप्तान रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी का सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ के पद पर तबादला कर दिया गया है। इसके साथ लिस्ट के माध्यम से समझते है कहां किसे तबादला कर भेजा गया है …
READ MORE : मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास…
यहां देखें पूरी लिस्ट
- प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी०, लखनऊ भेजा है।
- घुले सुशील चन्द्रभान को पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली की जिम्मेदारी दी गई है।
- चकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक, जनपद सम्भल से पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है।
- राठौर किरीट कुमार हरिभाई को पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ से सेनानायक 35वीं वाहिनी , पी०ए०सी०, लखनऊ के लिए भेजा है।
- कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज से पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा की जिम्मेदारी मिली है।
- 2014 बैच के आईपीएस अभिनन्दन को पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बनाया गया है।
- संतोष कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक, जनपद मिर्जापुर से पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ के लिए भेजा गया है।
- विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली की जिम्मेदारी मिली है।
- अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर से पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
- मो० मुश्ताक को पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर बनाया गया है।
- अमित कुमार आनन्द को पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर से पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज बनाया गया है।
- कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद अलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल की जिम्मेदारी दी गई है।
- अंकुर अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली से पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा बनाया गया है।
- आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बना दिया है।