Bokaro Train Accident: देश में इन दिनों ट्रेन हादसों में कुछ ज्यादा ही बढ़ोत्तरी देखी जा रही है हर दिन देश के किसी ना किसी हिस्से में रेल दुर्घटना की खबरें न्यूज चैनलों की हेडलाइन्स बन रही हैं।झारखंड के बोकारो जिले में भी आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया है मिली जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट से क्वायल लेकर जा रही मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात डिरेल हो गई।मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण इस रूट पर अप और डाउन लाइन में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया है आवागमन प्रभावित होने के कारण इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दूसरे स्टेशन पर रोक दिया गया हैl
Read More:Mumbai में हो रही आफत की बारिश,मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद PM मोदी का Pune दौरा रद्द
TKB और RJB सेक्शन बीच हुआ हादसा
सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद मालगाड़ी ट्रेन संख्या N/बूस्ट/बहादुरगढ़ डाउन दो हिस्सों में बंट गयी इस हादसे में तार व मास्क समेत ट्रैक की भारी क्षति हुई है और यह घटना तुपकाडीह राजाबेड़ा सेक्सन किलोमीटर संख्या 412/30 30 के बाद हुआ है इसके नष्ट बोकारो में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप माल गाड़ी डीरेल हो जाने से दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है पॉल संख्या 410/1 के नजदीक मालगाड़ी की दो बोगी डीरेल होकर पलट गई, जिस कारण बोकारो गोमो रूट पूरी तरह से बाधित हो गई हैl
हादसा होने के बाद ट्रेनों का आवागमन हुआ बाधित
वहीं झारखंड की राजधानी रांची से धनबाद जाने वाली इंटरसिटी को बोकारो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया इसके अलावा बोकारो रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाले यात्री काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर हटिया-इस्लामपुर ट्रेन का इंतजार करते रहे यह ट्रेन काफी देर तक झालदा में रुकी रही जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।आवागमन प्रभावित होने के कारण पटना से रांची की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को चंद्रपुरा में काफी देर तक खड़ा रखना पड़ा।प्रभावित ट्रेनों में रांची कामाख्या एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, टाटा अमृतसर, हटिया पटना पाटलिपुत्र, सिकंदरा दरभंगा, गोड्डा इंटरसिटी, आनंद विहार संपर्क क्रांति, गोरखपुर संबलपुर मौर्य, भागलपुर रांची वनांचल आदि शामिल हैं।
क्या बोले एआरएम विनीत कुमार?
एआरएम विनीत कुमार ने बताया कि,1 घंटे के अंदर एक लाइन को पूरी तरह से ठीक कर उसमें परिचालन शुरू किया जाएगा वहीं घटना के बाद से वाराणसी से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है।घटना के बाद आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं मौके पर पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि,बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ का स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर खड़ी थी सिग्नल का प्वाइंट उठा तब तक आधी गाड़ी निकल चुकी थी बाकी 9 डब्बे पीछे रह गए थे जिसमें से दो डब्बे डिरेल हो गयेl