Howrah Mumbai Mail Express derailed : देश में लगातार बढ़ते रेल हादसों के बाद विपक्ष ने रेल मंत्री के सामने सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल झारखंड में रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होगी। ये हादसा चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच में यह हादसा हुआ है। वहीं दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच बढ़ते रेल हादसों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की ।
Read more : Amritsar में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला,परिजनों का फूटा गुस्सा..बरसाए पत्थर
‘लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला’
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा,” एक और भयानक रेल दुर्घटना! झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। मैं गंभीरता से पूछती हूं: क्या यही शासन व्यवस्था है?”उन्होंने आगे कहा,”लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला, रेल पटरियों पर मौतों और घायलों का यह अंतहीन सिलसिला: हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? क्या भारत सरकार की बेरुखी का कोई अंत नहीं होगा?! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, और परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”बम की अफवाह ने कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर उत्पन्न किया हड़कंप है।
Read more : Jamtara Web Series वाले पांच साइबर अपराधियों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच-पांच साल की सजा
सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है। सोशल मीडिया X के हैंडल पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि ‘@DCEastSinghbhum, @DCseraikella तत्काल घायलों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करें। साथ ही उन तक हर जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना दें।’
Read more : Delhi Coaching Accident में मृतक छात्रों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता घोषित
20 डिब्बे बेपटरी
बताते चलें की हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई हैं। मालगाड़ी की भी कई बोगियां बुरी तरह से तहस-नहस हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल (Howrah Mumbai Mail Accident) सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट पर मुंबई के लिए चली थी। इस हादसे में ट्रेन के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी के भी कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Read more : Maharashtra News: एंटीलिया बम कांड के आरोपी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा शिवसेना में होंगी शामिल
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
- 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
- 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस