Bihar News : देश में रेल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा।आए दिन ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त का मामला सामने आता रहता है। इस बीच बिहार से सेना को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल मच गया है। हालांकि इस ट्रेन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
Read more : एक दूसरे के प्यार में पागल हुए जीजा-साली, फांसी के फदे से लटकर दे दी जान
ट्रेन में सेना के जवानों के साथ उनकी गाड़ियां भी लदी हुई थीं
वहीं बगहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक से उतरने के कारण ट्रेन दो पार्ट में बंट गई, बताया जा रहा है कि राजस्थान से सेना की एक बटालियन को बंगाल शिफ्ट किया जा रहा था। ट्रेन में सेना के जवानों के साथ उनकी गाड़ियां भी लदी हुई थीं,तभी बगहा में स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियां रेलवे ट्रैक से उतर गईं, हादसे के बाद गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
Read more : Badaun में डबल Murder केस,2 बच्चों की गला काटकर हत्या,मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
बिहार के बगहा जिले में रेल हादसा
हादसे के बाद रेल यातायात भी पूरी तरीके से बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी ट्रेन की डिरेल बोगियों को रेलवे ट्रैक से हटवाने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि अभी तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। वहीं बगहा रेलवे फाटक के पास हादसा होने से ट्रेन वहीं पर खड़ी हो गई है। रेलवे फाटक बंद होने से अन्य वाहन भी इधर-उधर नहीं जा पा रहे हैं।
Read more : 14 साल के बच्चे की क्रूरता की सारी हदें पार ,पहले मासूम के साथ किया रेप,फिर दांत से काटकर मार डाला
कई अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद
आपोक बता दें कि बगहा रेलवे स्टेशन का फाटक NH-727 पर स्थित है। इस वजह से NH-727 पूरी तरह से जाम हो गया है, जहां छोटे-बड़े वाहन फाटक के इधर-उधर खड़े हैं, और तो और लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक सेना की स्पेशल ट्रेन की डिरेल पटरियों को फिर से ट्रैक पर लाने में काफी वक्त लगेगा। अभी रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं ।