The Vaccine War: विवेक अग्निहोत्री अपनी तड़कती भड़कती फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’को रिलीज किया था। जिसके बाद अब वे अपनी दूसरी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’को चर्चा में हैं। आज उनकी दूसरी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म कोरोना काल के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष को दर्शाती हैं। ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब चर्चा हो रहे हैं।
Read more: सौरव गांगुली ने बेटी सना की ग्रेजुएशन पूरे होने पर दी बधाई..
जाने किरदार के बारे में
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और राइमा सेन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म से एक्ट्रेस राइमा सेन और एक्टर नाना पाटेकर एक लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी साइंटिस्ट के किरदार में नजर आते हैं जो लाख मुश्किलों के बावजूद कोरोना काल में भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं।
किन भाषा में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दे कि ये फिल्म हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी। इसके साथ ही ये फिल्म इंडियन साइन लैंग्वेज में भी रिलीज होने जा रही हैं। 3 मिनट के इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी हद तक साफ हो जाती है कि ये फिल्म वैक्सीन बनाने वाले साइंटिस्ट और उनकी जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई हैं। साइंस के साथ-साथ ये फिल्म इमोशन से भी भरपूर हैं।
द वैक्सीन वॉर का सोशल मीडिया पर चला जादू
फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सभी फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की मेहनत का फल तो मूवी आने के बाद ही पता चलेगा। कि आखिर मूवी कितनी हिट होगी। इस ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई हैं। ऑडियंस कमेंट सेक्शन में ढेर सारे कमेंट्स कर फिल्म की टीम की तारीफ भी कर रही हैं।