Emergency Trailer: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना रनौत की पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) आ रही है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और ट्रेलर में उनकी एक्टिंग पूरी तरह से इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व के अनुरूप नजर आती है. कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों हैं, और उन्होंने पूरी लगन के साथ इसे तैयार किया है. ट्रेलर को रिलीज करते हुए कंगना ने धमाकेदार अंदाज में अपनी मेहनत को दर्शाया है.
Read More: Kolkata Doctor Rape: ‘आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही’ राहुल गांधी ने प्रशासन पर कसा तंज
कंगना ने फिल्म के निर्माण में पूरी ताकत झोंकी
बताते चले कि ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल पर आधारित है. कंगना रनौत ने इस फिल्म के निर्माण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ट्रेलर में उनकी मेकअप, इंदिरा गांधी के बाल, उनकी चाल, उनकी तरह गर्दन हिलाकर बात करने का तरीका—सभी तत्व बेहद सटीक और यथार्थवादी नजर आते हैं. कंगना ने इंदिरा गांधी के किरदार में पूरी तरह से ढलने का प्रयास किया है और यह प्रयास ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर कंगना की बात
‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, कंगना रनौत ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की. इसके साथ ही, उन्होंने बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे—शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान—के बारे में भी उल्लेख किया. कंगना ने इन तीनों के साथ काम करने की इच्छा जताई, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. कंगना ने कहा कि वह इन तीनों के लिए एक फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूस करना चाहेंगी, जिसमें उनके आर्टिस्टिक साइड और क्रिएटिव टैलेंट को सामने लाया जा सके.
Read More: Manish Sisodia का BJP पर गंभीर आरोप… ‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाना बना रही है’
देखें फिल्म के स्टार कास्ट
‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म की स्टार कास्ट में मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम बहादुर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि संजय गांधी का रोल विशाक नायर करेंगे. अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखाई देंगे, जो इंदिरा गांधी के आपातकाल का विरोध करते दिखाए जाएंगे. इसके अलावा, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में होंगे और महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर के किरदार में नजर आएंगी.