Haryana School Bus Accident: हरियाणा के नारनौल से दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जहां बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया।इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 12 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा कि ये स्कूल बस कनीना में स्थित जीएलपी स्कूल की है। वहीं ये दिल दहला देने वाली घटना नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास का है।
Read more : Eid पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, सीओ कोतवाली ने किया गश्त
बस चालक शराब के नशे में था
बता दें कि घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वाहन को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ है। दूसरी ओर जानकारी मिली है कि बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।
Read more : रामटेक से पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, बोले ‘सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र’
कई सवाल ऊठ रहें?
दरअसल जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं कई सवाल ऊठ रहें है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी, साथ ही ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
Read more : नशीले इंजेक्शन के ओवरडोज से 18 वर्षीय युवती की मौत,मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्कूल बस में सवार थे 35 से 40 बच्चे
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस उन्हांनी गांव के पास पलटी है। यह बस निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी, बताया जा रहा है कि आज सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था और बच्चों को लेने के लिए स्कूल से बस भेजी गई थी