उ0प्र0 (रायबरेली): संवाददाता – बलवंत सिंह
Raebareli Road Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहा है। बांदा -बहराइच राजमार्ग अल्पी खेड़ा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर से पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
टक्कर मारने के बाद पानी में पलटा पिकअप
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच राजमार्ग पर अल्पी खेड़ा गांव के पास का है, जहां रानीखेड़ा गांव में नाग पंचमी पर लगने वाले मेले गूढ़ा गांव निवासी राकेश कुमार वर्मा अपने दोनों बेटों के साथ चाट की दुकान लेकर वापस आ रहा थे। इस दौरान बछरावां की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने इनके चाट के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार पिकअप सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। पिकअप की टक्कर से राकेश व उनका बड़ा बेटा उत्तम गंभीर रूप से घायल हो गए।
READ MORE: आज के दिन मनाया जाता है ब्लैक रिबन दिवस
घायल को भेजा गया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों पिता पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए उनको ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया परंतु ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही राकेश की मौत हो गई। वहीं बड़े बेटे का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेने के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू की। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।