Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां बरसात के मौसम में घर में रखी फ्रिज में करंट उतरने से मां बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि,56 वर्षीय शायदा फ्रिज में रखे आम को निकालने गई थी लेकिन जैसे ही उसने फ्रिज का दरवाजा खोला वो करंट की चपेट में आ गई.इस बीच मां को करंट की चपेट में देखकर बेटी अफसाना खातून उसको बचान के लिए दौड़ी लेकिन वो भी करंट का शिकार हो गई और मां-बेटी दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Read More:Hathras Stampede: पुलिस ने लिया एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम
फ्रिज में करंट से मां-बेटी की मौत
देवरिया में हुए इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी का दि दहला दिया है.करंट की चपेट में आने से एकसाथ मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है.इस घटना से घर में कोहराम मच गया है.देवरिया में रुद्रपुर नगर पंचायत के अंतर्गत आजाद नगर वार्ड निवासी इस्तखार अंसारी की पान की दुकान है.इनती 3 बेटियां रुखसाना खातून,अफसाना खातून,शकीना खातून और बेटा सलीम है.मई में छोटी बेटी शकीना का निकाह था जिसमें उनकी दोनों बेटियां रुकसाना और अफसाना शामिल होने आई थी.निकाह के बाद रुकसाना अपने ससुराल चली गई थी और जिसकी शादी हुई थी शकीना भी अपने ससुराल चली गई थी लेकिन अफसाना अपने मायके में ही थी.2-4 दिनों वो भी अपने ससुराल वापस जाने की तैयारी में थी कि अचानक ये दर्दनाक घटना हो गई।
Read More:मौत के सत्संग वाले भोले बाबा का खुला काला चिट्ठा…यौन शोषण के मामले में जा चुका है जेल
महोबा में 22 सेकंड में युवक की दर्दनाक मौत
बरसात के मौसम में इस तरह से इलेक्ट्रिक उपकरण में करंट आ जाना सामान्य बात है.इलेक्ट्रिक उपकरणों में करंट आ जाने की वजह से इस तरह की कई खबरें आए दिन सुनाई देती हैं.सोशल मीडिया पर भी यूपी के महोबा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि,केवल 22 सेकंड में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो जाती है.इसी तरह देवरिया में फ्रिज में करंट उतरने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई.बताया जा रहा है कि,अफसाना का बेटा गोलू भी दोनों को तड़पते देख बचाने पहुंच गया और वो भी करंट की चपेट में आकर झूलस गया.गोलू ने बाहर आकर शोर मचाया जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तुरंत बिजली काटी जिसके बाद माँ बेटी को फ्रिज से दूर किया गया।
Read More:BJP ने तैयार कर ली है यूपी उपचुनाव की रणनीति, इन सीटों पर उतारेगी स्पेशल टीम
हादसे की सूचना पर सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.पुलिस का कहना है कि,घटना के बाद घर के सदस्यों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसके बाद शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।