अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: जनपद अलीगढ़ की कोतवाली अतरौली क्षेत्र के अतरौली छर्रा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार के साथ गंगा स्नान करने के बाद लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ मजार पर दर्शन करने जा रहे। भाई बहन की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। तो वहीं ट्रैक्टर की टक्कर से भाई के साथ मजार पर दर्शन करने जा रही बाइक सवार महिला की ट्रैक्टर ट्राली के पहियों तले कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली के नीचे फंस गए। श्रद्धालुओं की चीख पुकार की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलते हुए एक्सीडेंट में घायल हुई महिलाओं ओर मासूम बच्चों समेत सभी 18 घायलों को उपचार के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत को चिंताजनक देखते हुए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस ने दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत की शिकार हुई महिला के शव का पंचायत नामा भरकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।
Read More: क्या राघव चड्ढा को खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगला?
गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के थाना दानपुर निवासी महिला मंजू देवी सोमवार को अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर मजार पर दर्शन करने के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि जब दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर मजार पर दर्शन करने जा रहे थे। तभी गंगा स्नान करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो ट्रैक्टरों के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत में एक ट्रैक्टर ट्राली का चालक अपने भाई के साथ मजार पर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार भाई बहन की बाइक में टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।
चारो तरफ मची चीख- पुकार
ट्रैक्टर की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर लगते ही बुलंदशहर निवासी महिला मंजू देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गहरी खाई में पलट गई। जिसके चलते महिलाओं ओर बच्चे समेत एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं में अपनी जान बचाने को लेकर चीख पुकार मच गई। श्रद्धालुओं की चीख पुकार की आवाज सुनकर सड़क पर गुजर रहे राहगीर और स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे फंसे सभी 18 श्रद्धालुओं को निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली ले जाया गया।
जहां डॉक्टर खालिद खान ने बुलंदशहर निवासी महिला मंजू देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। तो वही दर्दनाक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को नाजुक देखते हुए अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तो वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालक समय ट्रैक्टर की तलाश में जुटी हुई है।
Raed More: UP News: यूपी में सरकारी नौकरी को लेकर सीएम योगी सख्त, जल्द निकलेगी बंपर भर्ती
सभी घायलों भेजा गया अस्पताल
वहीं एक्सीडेंट में घायल मौसमपुर गांव निवासी महिला जयदेवी का कहना है कि वह श्रद्धालुओं के साथ जात करने के बाद ट्रैक्टर में सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी। तभी दो ट्रैक्टरों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। दो ट्रैक्टरों के बीच हुई इस भीषण भ्रांत में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। तो वहीं दूसरा ट्रैक्टर सवार चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया।