Toxic Teaser-Yash Birthday:आज, 8 जनवरी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश, जिन्होंने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, अब अपनी नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ वापस आ रहे हैं। इस खास मौके पर, फिल्म निर्माताओं ने ‘टॉक्सिक’ का म्यूजिकल टीजर रिलीज किया, जिससे यश के फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं।
Read more : Bigg Boss 18: Karan Veer Mehra ने shilpa shirodkar को सुनाया तीखी बातें, एक्ट्रेस फूट-फूट कर रो पड़ीं
‘टॉक्सिक’ फिल्म का टीजर और यश का नया लुक
फिल्म ‘टॉक्सिक’ का म्यूजिकल टीजर केवीएन प्रोडक्शन द्वारा जारी किया गया, जिसमें यश के लुक ने सभी को चौंका दिया। टीजर में यश का नया लुक देखने को मिला, जिसमें वह एक टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस टीजर के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के पोस्टर भी शेयर किए गए, जिसमें यश का लुक लाल रंग के बैकग्राउंड में दिखाया गया। निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा, “स्वागत है आपका अदम्य संसार में #टॉक्सिकदमूवी”, जिससे फिल्म की रोमांचक और खतरनाक दुनिया को दर्शाया गया है।
Read more : Tom Holland -Zendaya:टॉम हॉलैंड और जेंडया की सगाई की खबरें वायरल..कपल को मिलीं दुनियाभर से बधाई
टीजर के रिलीज के बारे में पहले से दी गई थी जानकारी
इससे पहले, फिल्म निर्माताओं ने यश के लुक से जुड़ा एक और पोस्टर साझा किया था, जिसमें वह लाल रंग में डूबे हुए थे। पोस्टर में यह जानकारी दी गई थी कि यश के जन्मदिन पर 10:25 बजे कुछ खास होगा। निर्माता द्वारा दिए गए वादे के अनुसार, ‘टॉक्सिक’ का म्यूजिकल टीजर आज रिलीज किया गया, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चित हो गया है।
‘टॉक्सिक’ फिल्म के बारे में अहम जानकारी
‘टॉक्सिक’ एक हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसे बड़े पैमाने पर निर्मित किया जा रहा है। फिल्म में यश के अलावा कई बड़ी बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियाँ भी नजर आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे नामी कलाकार मुख्य भूमिका में हो सकते हैं।’टॉक्सिक’ फिल्म के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है और अब लोग फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म यश के करियर में एक और बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है, खासकर ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद।