Kanha National Park: देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीवों की बहुलता और प्राकृतिक सौन्द्रर्य के कारण ना केवल देश बल्कि विदेशी पर्यटको की आज भी पसंद बना हैं। प्रतिवर्ष, यहां हजारों पर्यटक आते है, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि उन्हें एक, दो, तीन से ज्यादा टाइगर नजर आ जाए। लेकिन मुक्की गेट पर सफारी करने निकले, पर्यटको की किस्मत उस समय खुल गई, जब अलग-अलग समूह में पर्यटकों को 14 टाईगरो के दीदार करने का सौभाग्य मिला।
Read More: ‘Congress के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गवाह’Rajasthan के टोंक में बोले PM मोदी
अलग-अलग समूह में एक साथ 14 टाइगर देखने को मिले
अमूमन कई बार ऐसा होता है कि पर्यटक, केवल टाइगर के दीदार के लिए यहां कई दिनों तक ठहरते है, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ता है, लेकिन मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को जब अलग-अलग समूह में एक साथ 14 टाइगर देखने को मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उनके लिए यह दिन यादगार बन गया है। वहीं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक साथ इतने टाईगर, पर्यटकों को नजर आने का भी यह एक इतिहास है।
पर्यटकों के लिए अच्छी और सुखद खबर
बताते चले कि, कान्हा प्रबंधन की मानें तो मुक्की गेट से सफारी करने निकले पर्यटकों को टी 101 के चार टाइगर, डीबी मेल टाईगर, एमवी 3 टाइगर, एमवी 3 मेल टाइगर, पट्टा वाल मेल और शर्मिली, 2 डीजे की जोड़ी, 1 एम-1 और बालाघाट मेल टाईगर देखने मिला। जो कान्हा प्रबंधन और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी और सुखद खबर है।
Read More: Haryana में एक बार फिर से ऑनर किलिंग, परिजनों ने अपनी ही बेटी का उजाड़ दिया सुहाग