DEGITAL- MONA
बॉलीवुड मे एक के बाद एक हीट फिल्में रिलीज हो रही है, बता दें की 11 अगस्त को बॉलीवुड दो सुपर स्टार की बड़ी हिट फिल्मों रिलीज होने जा रही जिसे लेकर दर्शक बेशबरी देखी जा रही है । वही जहां फिल्म कि बात करे तो ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ एक साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। तो वही इन दोनों सुपर स्टार के फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
वही अब ‘गदर 2’ के लिए एडवांस्ड बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले साल भी अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हुई थी। वहीं ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की बात करे तो लोगों को काफी लम्बे समय से इस फिल्म का इंतजार रहा है, लोग ने इस फिल्म को देख ने के लिए एडवांस्ड बुकिंग तक करना शुरु कर दिए है। बता दे की गदर 2′ के मेकर्स भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसके लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग की शुरूआत कर दी है।
गदर 2 कर सकता है 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन
रिपोर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग फिल्म को सक्सेस दिलाने का एक अच्छा रास्ता माना गया है। ‘गदर 2’ ने अब तक पीवीआर के लिए 1700 टिकट, आईनॉक्स के 1200 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 5200 टिकट बेचे दिए हैं। जहां इस तरह फिल्म गदर 2 ने अपनी रिलीज के 8 दिन पहले ही शानदार बुकिंग कर ली है। कहा जा रहा है कि फिल्म गदर 2अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन कर सकती है।
ओएमजी ने बेचे इतने टिकट
सुपर स्टार अक्षय कुमार की OMG2और गदर 2 सिनेमाघरों में एक साथ होने वाली है रिलीज, बता दे की फिल्म ओएमजी 2 ने अब तक पीवीआर के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बेचे हैं। जहां फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन ही किया है। वही बता दें कि OMG 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे, जिसके बाद वही फिल्म में काफी बदलाव भी किया गया है, जिसके बाद OMG 2 को A सर्टीफिकेशन दिया गया है।
गदर 2 की कहानी
फिल्म गदर 2 की कहानी भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है।आपको बता दे की फिल्म गदर 2 के हिरो सन्नी देओल ‘तारा सिंह’और हिरोइन अमीषा पटेल ‘सकीना’के किरदार में नज़र आएंगे।जहां इस फिल्म में सन्नी देओल फिर से पाकिस्तान जाएंगे और फिर से पाकिस्तान में भारत का झंडा बुलंद करेंगे।
OMG 2 की कहानी
सुपर स्टार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के ओएमजी 2 का ट्रेलर गुरुवार को ऑनलाइन जारी किया गया है। बता दे की तिन मिनट के ट्रेलर में बस पंकज त्रिपाठी के चरित्र की कहानी समझ आया है, जिस मे ये पता चला है की जो अपने बेटे का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद अपने बेटे के स्कूल पर मुकदमा करने का फैसला करता है, और स्कूल उसे निष्कासित कर देता है।