लखनऊ संवाददाता- सुहानी सिंह
Monsoon Session: देश में मानसून सत्र चल रहा हैं आए दिन सत्र हंगामे का भेंट चढ़ रहा है पहले दिन सत्र में विपक्ष मणिपुर मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांग रही थी पर बीजेपी में मणिपुर मुद्दे पर अमित शाह, और राजनाथ सिंह जवाब देने के लिए तयार थे पर विपक्ष को साफ तौर पर कहना मोदी जी आखिर क्यों भाग रहे, आखिर मणिपुर मुद्दे पर क्यों नही बोलना चाहते है, जिसके बाद इन विवादों को लेकर सत्र स्थगित हो गया।
अब विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दी जिसे अब मोदी जी बोले लेकिन अभी तक संसद में मणिपुर के मुद्दे पर मोदी जी कुछ नही कहे। वही अब राहुल गांधी के मोदी सरनेम के बयान के वजह से संसद से उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी। जिसपर पर कोर्ट ने हाल में ही राहुल वापस कर दी..
वही राहुल संसद भवन में आते ही बहस शुरू की। उन्होंने कहा कि मैंने पिछली बार जब बोला, तब आपको शायद कष्ट पहुंचा। जब मैंने इतनी जोर से अदाणी जी के बारे में बोला तो आपके वरिष्ठ नेताओं को कष्ट हुआ। मगर मैंने सिर्फ सच्चाई रखी थी। आज जो भाजपा के मित्र हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं
हालांकि, राहुल गांधी जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, भारत छोड़ो के नारे लगने लगे। राहुल ने कहा कि अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ… उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला। आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है। इसके बाद हंगामा होने लगा तो कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि इन्हें अभी भी कष्ट हो रहा है।
मैं मणिपुर गया, प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए’
राहुल ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया। हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर नहीं बचा है। मणिपुर को आपने दो भाग में बांट दिया है, तोड़ दिया है। मैं मणिपुर में राहत शिविरों में गया। वहां महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, जो प्रधानमंत्री ने आज तक नहीं की साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मणिपुर में मेरी मां कि हत्या हुई है पर आज तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है…
वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए संबोधन को लेकर सदन में ही जबरदस्त हंगामा हुआ। राहुल गांधी के तुरंत बाद उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में हराने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि आप हिंदुस्तान नहीं हैं, भारत मेरिट पर भरोसा करता है, वंशवाद पर नहीं।
भारत मां की हत्या पर बजाई गईं तालियां
उन्होंने कहा कि पहली बार भारत मां की हत्या की बात और कांग्रेस पार्टी यहां पर तालियां बजाती रही। जो भारत की हत्या की बात पर कांग्रेस पार्टी ने ताली पीटी है विपक्षी सदस्यों ने। यहां आज हिंदुस्तानी होने के नाते कहती हूं कि मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है, मेरे देश का अंग है। मैं इनसे पूछती हूं, इन्हीं के गठबंधन के एक सदस्य बैठे हैं, जो तमिलनाडु में कहते हैं कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत। क्या भारत केवल उत्तर भारत है, अगर दम है तो अपने सहयोगी को मुंहतोड़ जवाब दें।