मेष राशि (Aries)
कमिटेड रिलेशनशिप और शादीशुदा लोगों का शुक्रवार का दिन टेंशन से भरपूर रहेगा। प्रेम जीवन में दरार आ सकती है, जिसके कारण आपका साथी आपसे अलग होने की बात भी कर सकता है।
वृष राशि (Taurus)
जो लोग लंबे समय से कमिटेड रिलेशनशिप में हैं, उनका साथी से झगड़ा हो सकता है। आपका पार्टनर आपसे साथ खुश नहीं है, जिसकी वजह से वो आपसे अलग होने का फैसला भी कर सकता है। वहीं जो जातक शादीशुदा हैं, उनका शुक्रवार का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini)
जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनके रिश्ते में अब दरार आ सकती है। वहीं जो लोग हाल ही में रिलेशनशिप में आए हैं, उनके लिए शुक्रवार का दिन खुशियों से भरा रहेगा। साथी संग अकेले में समय व्यतीत करने से आप दोनों के बीच आए मनमुटाव कम होंगे।
कर्क राशि (Cancer)
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपका साथी आपके साथ अकेले में समय बिताने की इच्छा जाहिर कर सकता है। इसके अलावा कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है।
सिंह राशि (Leo)
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद लोग सोलमेट संग रोमांटिक पल साझा करेंगे, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा। इसके अलावा सोलमेट संग किसी शादी समारोह में जाने का प्लान भी बन सकता है।
कन्या राशि (Virgo)
शादीशुदा जातकों के लिए शुक्रवार का दिन सही रहेगा। यदि आप अपने साथी के साथ प्यार से बात करेंगे, तो इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। रिलेशनशिप में मौजूद लोग साथी की कुछ बातों को अनदेखा करेंगे, तो ये आपके रिश्ते के लिए बेहतर होगा। नहीं तो झगड़ा होने की पूरी संभावना है।
तुला राशि (Libra)
जो लोग अभी-अभी किसी नए रिश्ते में बंधे हैं, उनका साथी संग झगड़ा हो सकता है। किसी फालतू की बात पर साथी नाराज हो सकता है। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में प्यार के दस्तक देने की अभी कोई संभावना नहीं है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
यदि आप रिलेशनशिप में हैं, तो शुक्रवार को आपका साथी आपके ऊपर उम्मीद से ज्यादा प्यार लुटा सकता है। घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनको उनका कोई पुराना दोस्त शादी के लिए प्रपोज कर सकता है।
धनु राशि (Sagittarius)
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का शुक्रवार का दिन टेंशन से भरपूर रहेगा। सोलमेट संग लड़ाई होने की संभावना है। इसके अलावा कहीं बाहर जाने का प्लान भी कैंसिल हो सकता है, जिसके कारण कपल का मूड ऑफ रहेगा।
मकर राशि (Capricorn)
यदि आप अपने पार्टनर से नाराज हैं, तो जल्द से जल्द उन्हें मनाने का प्रयास करें। नहीं तो आपके रिश्ते में दरार आने की संभावना है। वहीं जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उनके जीवन में जल्द किसी खास इंसान की एंट्री हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius)
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद रोमांटिक रहने वाला है। साथी का मूड रोमांटिक रहेगा। किसी रोमांटिक जगह पर जाने का प्लान भी बन सकता है।
मीन राशि (Pisces)
शादीशुदा जातकों का दिन रोमांटिक रहेगा। आपका साथी आपकी कोई पुरानी इच्छा को पूरा कर सकता है। रिलेशनशिप में मौजूद लोगों की साथी संग अनबन दोपहर से पहले हो सकती है, जिसके कारण घूमने जाने का प्लान कैंसिल हो सकता है।