मेष (Aries)
राशि चक्र की पहली राशि मेष है, जिसकी वजह से इस राशि के जातक शिशु की तरह मासूम होते हैं। इस राशि का चिन्ह “मेढ़ा” होता हैं, जो बेहद निडर और साहसी होता है। ये लोग अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीते हैं और अपनी विचारधारा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं।राशि चक्र का यह पहला बिन्दु हर वर्ष लगभग 50 सेकेण्ड की गति से पीछे खिसकता जाता है। इस बिन्दु की बक्र गति ने ज्योतिषीय गणना में दो प्रकार की पद्धतियों को जन्म दिया है। इस बिन्दु को स्थिर मानकर भारतीय ज्योतिषी अपनी गणना करते हैं।
वृषभ (Taurus )
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नवीनता ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखें, तभी उन्हें जीत हासिल होती दिख रही है। अपने व्यय के लिए एक बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। धर्म कर्म के कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। पारिवारिक विश्व में आपकी पूरी रुचि रहेगी।
मिथुन(Gemini )
अनुभवी तथा सकारात्मक लोगों का सानिध्य करने से खुद को आंतरिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। दौड़-धूप की अधिकता तो रहेगी, परंतु कार्य की सफलता आपकी थकान को भी दूर कर देगी। घर में मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बनेगी।कार्यक्षेत्र में अपने कार्यप्रणाली की गुणवत्ता पर ध्यान रखें। कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियां आपको परेशान कर सकती हैं। किसी भी नए काम को शुरू करने में ज्यादा निवेश न करें।
कर्क (Cancer )
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आपको करियर में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपने व्यापार की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा और जिम्मेदारी से आप पीछे ना हटे, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नए वाहन का खरीदने का मौका मिलेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें परिवार के सदस्यों से राय अवश्य लें।
कन्या (Virgo )
कुछ समय अपने रुचि को गतिविधियों में व्यतीत करने से सुकून मिलेगा और अन्य कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। सामाजिक अथवा राजनैतिक मीटिंग में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। इस उपलब्धि को गंवाए नहीं। कोई पारिवारिक यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है।कारोबारी गतिविधियां बेहतर होंगी। इनकम सोर्स भी बढ़ेंगे। युवा लोग करियर के प्रति सजग रहेंगे। पार्टनर संबंधित व्यवसाय में मजबूती आएगी। उधारी संबंधी लेनदेन करते समय एग्रीमेंट साइन करने से पहले पूरी जांच-परख अवश्य कर लें।
तुला (Libra )
उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप सोच समझकर आगे बढ़ेंगे और किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने में आप अपने भाई- बहनों से सलाह अवश्य करें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। नवविवाहित जातकों के जीवन में कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
धनु ( Sagittarius )
आज सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में आपकी व्यस्तता रहेगी तथा आपके विचारों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। कोई शुभ समाचार मिलने से आप अपने अंदर आत्मविश्वास और एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का भी सहयोग और आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा।व्यवसायिक कार्य प्रणाली में कुछ सुधार होगा। आप अपनी समझदारी व काबिलियत द्वारा किसी भी स्थिति का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। युवाओं ने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, वह भी शीघ्र ही हासिल होंगे। कलात्मक क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में विशेष फायदा होने वाला है।
मकर (Capricorn )
अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
कुंभ (Aquarius )
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। यदि आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी आज दूर होगी। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें। संतान यदि आपसे किसी वस्तु की मांग करें, तो आपको पहले उन्हें समझाने की कोशिश करनी होगी। यदि जीवनसाथी की नौकरी को लेकर आप परेशान थे, तो उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में लोगों का सहयोग और समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने कामों पर पूरा फोकस रखना होगा।
मीन (Pisces )
अनुभवी तथा गुरुजनों का सानिध्य मिलेगा, जिससे मन में असीम शांति महसूस होगी। घर के रखरखाव संबंधी कोई भी कार्य करते समय वास्तु सम्मत नियमों का भी अवश्य पालन करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी। व्यक्तिगत जीवन में चल रही कोई बाधा भी आज दूर होगी।कारोबार में बड़े लोगों के मार्गदर्शन में आपको महत्वपूर्ण फैसले लेने में मदद मिलेगी। आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा रहेगी परंतु जीत आपकी सुनिश्चित है। कामकाज संबंधी गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव आएगा। युवा अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेंगे।