मेष (Aries)
संतान पक्ष से विशेष लाभ, शिक्षा में उन्नति, प्रेम संबंध मधुर होंगे, धन लाभ के योग, मन को शांत रखें l
वृष (Taurus)
शत्रुओं से सावधान रहें, व्यापार से लाभ, कार्य में उन्नति, धन खर्च पर नियन्त्रण रखें, व्यर्थ की चिंता न करें l
मिथुन (Gemini)
व्यापार में लाभ के योग, धन खर्च पर नियंत्रण रखें,पत्नी पक्ष से लाभ, स्वास्थ्य का ध्यान रखें l
कर्क (Cancer)
करियर से विशेष लाभ, वाहन सावधानी से चलाये,स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,लड़ाई झगड़े से बचे l
सिंह (Leo)
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, भाई-बहनों में स्नेह बढ़ेगा, उच्च अधिकारी का पूरा सहयोग रहेगा, पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें l
कन्या (Virgo)
सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, कैरियर में लाभ होगा, दिमाग में अतिरक्त तनाव रहेगा l
तुला (Libra)
सामान्य से कम मेहनत करेंगे फिर भी परिणम अच्छे रहेंगे, आपकी स्थिति में बेहतर सुधार होगा l
वृश्चिक (Scorpio)
उन सभी योजनाओं का ध्यान रखें जो आपके निवेश में जरूरी हो निवेश में जल्दीबाजी ना दिखाओ, लडाई झगड़े से बचे l
धनु (Sagittarius)
आपको अच्छा धन लाभ होगा लेकिन खर्च पर नियन्त्रण रखें, धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी l
मकर (Capricorn)
धन के विशेष लाभ, अपने पारिवारिक जीवन में अपार सुख मिलने के योग,परिवार में जो विरोधाभास चल रहा है उसको समाप्त कर पाएंगे l
कुंभ (Aquarius)
माली हालत में सुधार होगा जिससे कि घरेलु जरूरी वस्तु ख़रीददारी क काभी आसान रहेगा, घर वाले बहुत खुश रहेंगे आप पर l
मीन (Pisces)
जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तय्यारी कर रहे हैं आवेदन करना उनके लिए सही रहेगा, भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, वाहन सावधानी से चलायें माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें l
विशेष…
– अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ है या नीच का है तो आप शनिवार के दिन लोहे संबंधित कोई चीज ना खरीदें l
– शनिवार के दिन आपको नमक नहीं खरीदना है l
– काली दाल भी ना खरीदें l
– काले जूट चप्पल ना खरीदें l
– सरसों के तेल का दान करें l
– शनि शांति पाठ करें l
– शनि मंत्र और शनि स्त्रोत का पाठ करें l