मेष राशि (Aries)
बुधादित्य योग और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से प्रिटिंग और मीडिया से जुड़े बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे. बिजनेस को बढ़ाने के प्रयास में आप के हाथ सफलता लगेगी. वर्कस्पेस पर आपको नई नई चीजें सीखने को मिलेंगी.
Read more:Guru Nanak Jayanti 2024: गुरुनानक जयंती आज? जानें इस दिन का महत्व
वृष राशि (Taurus)
पानी के बिजनेस में विरोधियों की चालों को लेकर परेशान और भय में कार्य करेंगे. आप भय और डर छोड़कर आत्मविश्वास के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में जूटे जाएं. वर्कस्पेस पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे. कार्यस्थल पर दिए गए काम पर ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें.
मिथुन राशि (Gemini)
बिजनेस में प्राप्त धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा. पार्टनरशिप बिजनेस में किसी प्रकार का नोटिस मिल सकता है. फालतु की गॉशिप से दुरियां बनाते हुए आप वर्कस्पेस पर अपनी क्षमताओं को पहचानें
Read more: आज का राशिफल: 12 November -2024 aaj-ka-rashifal-12-11-2024
कर्क राशि (Cancer)
सुनफा और वासी योग के बनने से ऑनलाइन बिजनेस में किसी नई कंपनी के साथ आपका टाई-अप हो सकता है. दिन आपके लिए मुनाफा साबित होगा. व्यवसायिक यात्रा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. वर्कस्पेस पर आप कुछ शानदार काम करने का प्रयास ही कर सकते हैं, पर कार्य करने में सफल नहीं हो पाएंगे
सिंह राशि (Leo)
बिजनेस में आप अपने खर्चों पर काबू रखने में कामयाब होंगे, जिसके कारण आप अच्छी खासी मात्रा में धन की बचत करने में कामयाब होंगे जो भविष्य में आपके बिजनेस के लिए वरदान साबित होगा. वर्कस्पेस पर आप अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे
Read more: आज का राशिफल: 12 November -2024 aaj-ka-rashifal-12-11-2024
कन्या राशि (Virgo)
बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण और वासी योग के बनने से हस्तशिल्प और पुरानी वस्तुएं के आपको इंटरनेशनल मार्केट में उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे. आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होने से धन लाभ होगा. वर्कस्पेस पर अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे.
तुला राशि (Libra)
ऑयल, केमिकल गैस और कच्चे माल के बिजनेस में कुछ पिछड़े हुए रहेंगे. इस समय किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है. धैर्य धारण करते हुए उचित समय का इंतजार करें. वर्कस्पेस पर दिन ठीक नहीं रहेगा
Read More: आज का राशिफल: 14 November -2024 aaj-ka-rashifal-14-11-2024
वृश्चिक राशि (Scorpio)
पार्टनरशिप बिजनेस में आप पर जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयास में आप लगे रहेंगे. वर्कस्पेस पर आप किसी भी विवाद में हस्पतक्षेप करने से बचे. शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं
धनु राशि (Sagittarius)
रेडीमेड गारमेंट और हैंड प्रिंटेड बिजनेस में आमदनी से ज्यादा खर्चे अधिक होने वाले हैं, लेकिन आप धैर्यपूर्वक उनका सामना करते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर कार्य करते समय अपने सीनियर के साथ किसी तरह का ग़लतफ़हमी न रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी न रहें. आप अकेले ही कुछ भी करने में सक्षम बन जाओगे
मकर राशि (Capricorn)
बिजनेस के लिए ली गई प्रॉपर्टी के कागजात आपके हाथ आ सकते हैं. लोन फाइनल होने से नए बिजनेस की नींव रखने के लिए उचित समय प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा. वर्कस्पेस पर दूसरों के सहयोग से आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे.
Read more:आज का राशिफल: 15 November -2024 aaj-ka-rashifal-15-11-2024
कुंभ राशि (Aquarius)
श्रम और ठेकेदारी के बिजनेस में हड़ताल जैसी स्थिति के चलते कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मजदूर वर्ग से उचित तालमेल बनाए रखना होगा. उनकी बातों को सुनना होगा. वर्कस्पेस पर आप अपना शत-प्रतिशत देने में विफल रहेंगे
Read more: आज का राशिफल: 16 November -2024 aaj-ka-rashifal-16-11-2024
मीन राशि (Pisces)
बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण, सुनफा और वासी योग के बनने से ठेकेदारी के बिजनेस में सरकारी ऑफिस में आप द्वारा किए गए प्रयासों से अटके हुए बिल क्लीयर कराने में सफलता प्राप्त करेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी.