National Cinema Day : आज 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। वहीं आप इस दिन सिर्फ 99 रुपयों में नई-नई मूवीज का मजा ले सकते हैं।सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर एक बार फिर दर्शकों को सस्ते दामों में टिकट देखने को मिलेंगी। दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई (Multiplex Association of India) ने गुरुवार को घोषणा की कि इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। एमएआई ने ऐलान किया कि 13 अक्टूबर को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे।
Read more : आज का राशिफल: 13-october-2023 , aaj-ka-rashifal- 13-10-2023
Read more : सीएचसी अधीक्षक के सामने एएनएम कर रही डांस..
99 रुपये देकर नई-नई मूवीज देख सकते है..
आप आज सिर्फ 99 रुपये देकर नई-नई मूवीज का आनंद उठा सकते हैं। आपको बता दे कि भारत के करीब 4,000 से ज्यादा सिनेमाघर आज लोगों को सस्ते में सिनेमा देखने का मौका दे रहे हैं। अगर आपको या आपके परिवारजनों को मूवीज देखने का शौक है तो आपको आज आपना दिन वेस्ट न करें जल्दी से आप टिकट बुक माई शो, Paytm आदि से टिकत बुक करे और अपने फैमली के साथ इस दिन को Enjoy करें।
Read more : इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान..
कहां देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म..
एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है।
कैसे करें टिकट बुक..
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप बुक माई शो, Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जो भी पिक्चर कल देखनी है आप उसे इन प्लेटफॉर्म से चुन लीजिए और सीट्स को तयकर पेमेंट कीजिये. इस तरह आप घरबैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे. ध्यान दें, हर सिनेमाघर का चार्ज लोकेशन और टैक्स के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है. टिकट बुक करने से पहले ये जानकारी जरूर चेक कर लें।
Read more : इस वजह से हुआ बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा…
65 लाख लोगों ने देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखी..
एमएआई के मुताबिक, रिक्लाइनर और प्रीमियम प्रारूप को छोड़कर फिल्म प्रशंसक 13 अक्टूबर को 99 रुपये में किसी भी फिल्म का कोई भी शो देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था और एक दिन में 65 लाख लोगों ने देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखी थी।