Zero Shadow Day: हमारी पृथ्वी हमेशा ही सूरज के चारों तरफ चक्कर लगाती रहती है, यह क्रिया निरंतर चलती रहती है । इस क्रिया के दौरान अक्सर अजीबोगरीब खगोलीय घटनाएं देखने को मिलती है । इन खगोलीय घटनाओ की वजह से ही कभी ग्रहण तो कभी पृथ्वी पर विभिन्न घटनाएं देखने को मिलती है । इसी के चलते आज देश एक अविश्वसनीय घटना का देश साक्षी बनने जा रहा है । देशवासियों के लिए वाकई में ये घटना चौंका देने वाली होने वाली है ।
दरअसल, आज भारत में नो शैडो डे होने वाला है और इसका मतलब ये है कि, गुरूवार को एक समय ऐसा होगा जब लोगों कि परछाई बननी बंद हो जाएगी और कुछ समय के लिए परछाई नहीं बनेगी । तो आइए जानते है कि, क्या है नो शैडो डे की खगोलीय क्रिया, क्यो बनता है ये योग और कितने समय तक जारी रहेगी ये क्रिया….
READ MORE : भारत के ऐसे नृत्य जिसे देख थिरक उठेंगे आपके कदम..
क्या होता है जीरो शैडो डे?
एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI)के शोध के अनुसार, जीरो शैडो डे उस दिन को कहते है जिस दिन सूर्य आपके सिर के बिल्कुल ऊपर होगा लेकिन उसकी वजह से आपकी छाया नहीं आएगी। ऐसी स्थिति में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि चीजों की भी परछाई नहीं बनती है। वास्तविक घटना केवल एक सेकंड के एक अंश तक रहती है, लेकिन इसका असर करीब डेढ़ मिनट तक रहता है। वही जीरो शैडो की बात करें तो ये 3 अगस्त 2023 को 12.23 बजे होगा। बताया जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हैरादाबाद के पास होगा और इसके लिए हैदराबाद में खास तैयारियां भी की जा रही है।
जीरो शैडो डे में क्या है खास?
आपको बता दें कि अक्षांश के हिसाब से हैदराबाद और उसके आसपास इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. बता दें कि हैदराबाद का लैटीट्यूड 17.3850° N है. ऐसे में इस वक्त ओब्जेक्ट और सूर्ज का कोण एक दम सीधा होगा और कुछ देर के लिए परछाई दिखाई नहीं देगी.
READ MORE : प्रेम जाल में फंसा श्रवण कुमार बना साहिल, मां ने लगाया ये आरोप..
इन जगहों पर हो चुकी है जीरो शैडो डे की घटनाएं
ये कोई पहला मौका नहीं है जब जीरो शैडो डे की अद्भुत घटना घटित होने जा रही है। इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में 2021 में यह घटना देखने को मिली थी , इसके साथ 21 जून 2022 में उज्जैन में जीरो शैडो डे की अद्भुत घटना घटित हुई थी । वही , 25 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु में जीरो शैडो डे मनाया जाता है । इसको लेकर बेंगलुरु के कोरमंगला के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स द्वारा खास इंतजाम किया गया है।