UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (UP Police Constable Exam) के दूसरे चरण की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस चरण में परीक्षा दो दिन, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स की एंट्री शुरू हो चुकी है, और उन्हें सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाएं. देर से पहुंचने पर एंट्री नहीं मिलेगी क्योंकि चेकिंग में काफी समय लगता है.
Read More: Sitapur: आदमखोर भेड़िए का आतंक….एक वृद्धा की मौत, कई घायल….दहशत से खौफ में जी रहे लोग
शिफ्टों का समय और एंट्री नियम
आपको बता दे कि दूसरे चरण की परीक्षा में भी दो शिफ्टें होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी. कल भी इसी प्रकार परीक्षा आयोजित की जाएगी. हर शिफ्ट में पेपर से आधा घंटे पहले एंट्री बंद हो जाएगी, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे जितनी जल्दी हो सके, केंद्र पर पहुंच जाएं और चेकिंग प्रक्रिया में सहयोग करें.
19 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
बताते चले कि दूसरे चरण में लगभग 19 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे. यह परीक्षा दो दिनों में, दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहले दिन की परीक्षा में 28.91 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, जबकि बचे हुए दो दिनों में लगभग 19 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे. इस बार कुल मिलाकर करीब 48 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं.
राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) का आयोजन राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर किया जा रहा है. इस परीक्षा का पहला चरण पहले ही संपन्न हो चुका है, और अब दूसरे चरण के तहत आज से परीक्षा शुरू हो रही है. हालांकि, कई लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा को छोड़ दिया है. पहले तीन दिनों में करीब 31 फीसदी कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी, और इन दो दिनों में भी कई कैंडिडेट्स के परीक्षा छोड़ने का अनुमान है.
सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जा रही है और केंद्र के आसपास सादी वर्दी में एसटीएफ तैनात रहती है। कई स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. कैंडिडेट्स की चेकिंग बहुत सख्ती से की जा रही है. लड़कियों के बाल तक खुलवाए जा रहे हैं और कई जगहों पर जूते-चप्पल भी बाहर ही उतरवा दिए जाते हैं.