UP Police Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले से किए गए थे सिपाही भर्ती के पहले दिन से ही पुलिस प्रशासन की इस पूरे परीक्षा कार्यक्रम पर पैनी नजर रही है पिछले 4 दिनों में हुई परीक्षा में नकल माफियाओं के किसी भी तरह के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की 60,244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई 23,24,25 और 30 अगस्त को 4 दिनों में परीक्षा हो चुकी है आज पांचवें और आखिरी चरण की परीक्षा हुई।
Read more : Gujarat में बाढ़ से त्राहिमाम….घुटने भर पानी में गरबा करते दिखे लोग Social Media पर वायरल वीडियो
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन
आपको बता दें कि,यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के जरिए 60,244 पदों को भरा जाएगा परीक्षा के लिए यूपी के अलावा अन्य राज्यों से भी कुल 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है परीक्षा के बाद जल्द आंसर की जारी की जाएगी इसके बाद परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी हालांकि परीक्षा के रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं है।
इससे पहले 17-18 फरवरी को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं ने परीक्षा में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की थी जिसकी वजह से पेपर लीक मामले में यूपी की योगी सरकार को खूब फजीहत उठानी पड़ी थी।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया सबसे बड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने 5 दिनों तक आयोजित हुई इस परीक्षा को लेकर कहा कि,मुझे लगता है यह देश और दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस परीक्षा है।हम इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने में सफल रहे हैं।जैसा सरकार ने संकल्प लिया है
भर्ती निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बाद केवल मेधावी छात्रों की भर्ती होनी चाहिए। इस पर काम हो रहा है पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आने वाले बच्चे अगले 40 वर्षों तक जनता और विभाग की सेवा करेंगे। मौजूदा भर्ती 60 हजार से थोड़ी अधिक है। आने वाले 1 साल में हम विभाग में कुल 1 लाख लोगों की भर्ती करेंगे।
Read more : IMA रिसर्च में दावा …’नाइट ड्यूटी में सुरक्षित नहीं डॉक्टर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरुरत’
परीक्षा केंद्रों का डीजीपी ने किया निरीक्षण
डीजीपी ने कहा,उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को लेकर जालसाजों का गिरोह सक्रिय हो गया है।परीक्षा पेपर लीक में सफलता नहीं मिलने के बाद अब परीक्षा पास कराने का सपना दिखाया जा रहा है अभ्यर्थियों को इस प्रकार ठगने वाले एक गिरोह को एसटीएफ ने आगरा में पकड़ा है।
आरोपी थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के एक होटल में ठहरे थे। उनके पास से पुलिस ने कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद किए हैं। जालसाजों ने रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर भी ठगी की थी। गिरोह को पकड़ने के लिए मेरठ एसटीएफ यूनिट आगरा आई थी।आज परीक्षा के आखिरी और पांचवें दिन डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया है।