Rajiv Gandhi Death anniversary: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके अलावा पी चिदंबरम और सचिन पायलट जैसे अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, पीएम मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धाजलि दी है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथी पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा है. राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
Read More: ‘आप न तो चुनाव प्रचार-प्रसार और न ही…’BJP ने Jayant Sinha को जारी किया कारण बताओ नोटिस
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताए दिनों को याद किया और उनके सपनों को अपना सपना बताया है. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पापा, आपके सपने, मेरे सपने… आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां… आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा. बता दे कि राहुल गांधी ने इस मैसेज के साथ जो तस्वीर शेयर की है. उसमें वह अपने पिता के साथ किसी राजनीतिक यात्रा पर जाते दिख रहे हैं. राजीव गांधी के साथ पार्टी के कई सीनियर लीडर भी नजर आ रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर क्या कहा ?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा.
40 साल की उम्र में राजीव गांधी बने थे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री
आपको बता दे कि साल 1991 में, मई के महीने में, तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने और उन कुछ लोगों में से एक हैं जिनका कार्यालय के दौरान निधन हो गया। राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि पर हम आपके लिए उनके कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.
Read More: IMD ने कई राज्यों में लू का अलर्ट किया जारी,कई जगहों पर बारिश के आसार