IND vs PAK:दुनिया भर की निगाहें T20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हुई है। वहीं आज न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा।
वहीं नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की खतरनाक पिच पर पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है।ऐसे में कप्तान बाबर आजम आज मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने के लिए कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना पसंद करेंगे, जो आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी।
Read more :NEET परीक्षा को लेकर Rahul Gandhi का नरेंद्र मोदी पर हमला,कहा- ” युवाओं की आवाज को दबने नहीं दूंगा”
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में बदलाव!
ये कि जो गाज भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में आजम खान पर गिरने वाली है, उसका फायदा सैयम अय्यूब को पहुंचने वाला है। अब सवाल ये है कि PCB मैनेजमेंट के इस फैसले का टीम पर असर क्या होगा? सैयम अय्यूब सलामी बल्लेबाज हैं। मतलब वो ओपनिंग करते हैं। ऐसे में अगर वो टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो काफी कुछ बदलाव खिलाड़ियों की पोजिशन में भी देखने मिल सकता है।
Read more :मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज
IND vs PAK Match कहां खेला जाएगा?
भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच गुयाना न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की पिच पर भारत-पाकिस्तान अब तक 7 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें 6-1 से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। आर या पार वाले इस बड़े मैच में पाकिस्तानी टीम पर पिछले रिकॉर्डों का भी बड़ा भार होगा?
Read more :JEE Advanced के नतीजे जारी,वेद लाहोटी ने 355 अंक लाकर किया टॉप, इस तरह चेक करें रिजल्ट..
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल।
Read more :PM पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास,मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल तेज
पाकिस्तान टीम स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी।