Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो चुका है.19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान भी हो समाप्त हो गया है. देश में हर रोज सियासी पारा हाई होता जा रहा है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है. नेताओं के दल-बदल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजनीतिक दलों के नेताओं का एक पाले से दूसरे पाले में जाने की होड़ मची हुई है. इसी बीच बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को दूसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका मिला है.
Read More: लड़की के मुंह में मिर्च..होंठो को Feviquick से किया था सील..अब आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
महबूब अली ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की
बताते चले कि खगड़िया से मौजूदा सांसद महबूब अली कैसर एलजेपी का साथ छोड़कर लालू यादव की पार्टी का दामन थाम लिया है. आज उन्होंने पटना में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है. तेजस्वी ने उनका पार्टी में स्वागत किया है. बता दें कि महबूब के बेटे यूसुफ सलाउद्दीन पहले से ही आरजेडी में हैं. महबूब अली के आरजेडी में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि महबूब अली के आरजेडी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वह लालू यादव से मुलाकात कर चुके है. चुनाव में दो खेमा है. एक तरफ कलम बांटने वाले हैं और दूसरी तरफ तलवार बांटने वाले हैं.
‘दक्षिण बिहार में NDA का सफाया’
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि, दक्षिण भारत से जो हवा चली है, जिसने दक्षिण बिहार में भी एनडीए का सफाया कर दिया है. पहले चरण की सभी चार सीटों पर हम जीत रहे हैं, बाकी के 6 चरण में बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. बिहार की जनता संविधान को बदलने की साजिश करने वालों को सबक सिखाएगी. आज आरजेडी में शामिल होने के बाद खगड़िया सांसद ने कहा कि लालू यादव का दिल बहुत बड़ा है. मैं राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री था.
‘आज सही मायनों में मेरी घर वापसी हुई ‘
सांसद महबूब अली कैस ने कहा कि, आज सही मायनों में मेरी घर वापसी हुई है. तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम रहते बेहतरीन काम किया. लालू यादव ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और तेजस्वी यादव ने आर्थिक न्याय का नारा दिया. मैं एनडीए में था…पता नहीं क्यों मेरा टिकट काट दिया. सांसद ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में मैं चुनाव जीतकर लोकसभा में जाने वाला एनडीए का इकलौता मुस्लिम सांसद था. आज ये लग रहा है कि उन्हें हमारे वोट की जरूरत नहीं. मैंने गद्दारी नहीं की, रामविलास पासवान के बाद जो पार्टी और परिवार में सीनियर थे उनके साथ रहा. गद्दारी तो बीजेपी के खिलाफ 2020 में चिराग पासवान ने की थी.
Read More: SC से बाबा रामदेव को झटका,अब योग शिविर के लिए देना होगा सर्विस टैक्स