झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव…
अपनी हवस को शांत करने और चंद सिक्कों के लालच में दो नाबालिग लड़कियों को गलत काम में ढकेलने से पहले ही आईपीएस अंजली विश्वकर्मा की तत्परता ने लड़कियों की जिंदगी तबाह होने से बचाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जो सफलता प्राप्त की है उसकी चर्चा पूरे जिले में की जा रही है।
झाँसी: झाँसी जिले के बरुआसागर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी की है, जहा दो युवकों द्वारा मानवीय संवेदना को तार तार करते हुए नाबालिग लड़कियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अगवा करके उनके साथ गलत काम कर उनको बेचने से पहले पुलिस ने तत्परता से युवकों को गिरफ्तार करते हुए लड़कियों को बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
थाना प्रभारी ने मामले का किया खुलासा…
बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी अंजली विश्वकर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अलग अलग थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों को दो युवक कार्तिक रजक, सनी निवासी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना दिनारा निवासी ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के जरिए पहले दोस्ती कर लड़कियों को विश्वास में लिया, फिर रंगीन दुनिया के सपने दिखाते हुए प्रेम जाल में फंसाकर फर्जी शादी रचाई, इसके बाद लड़कियों को झाँसी रेलवे स्टेशन पर बुलाकर उनको बहला फुसलाकर कर अगवा करते हुए रफूचक्कर हो गए।
READ MORE: गुजरात की तर्ज पर अब यूपी में भी बनेगा राज्य खेल प्राधिकरण
रेलवे स्टेशन पर ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की…
एएसपी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया नेटवर्किंग और साइबर सेल की मदद से गुमशुदा दोनो लड़कियों की लाइव लोकेशन पूना रेलवे स्टेशन पर ट्रेस करने में सफलता प्राप्त कर ली। तत्काल सब इंस्पेक्टर चंदन सरोज के नेतृत्व में कांस्टेबल लाल तिवारी सहित महिला कांस्टेबल कंचन की टीम गठित करते हुए टीम को अपहृत लड़कियों की बरामदगी के लिए पूना रवाना किया।
लगभग 1300 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करते हुए पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को आरोपी युवकों के साथ पूना रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया, आईपीएस अंजली विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों ने बताया कि दोनों युवक द्वारा अपने प्रेम जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर ऊंचे सपने दिखाते हुए लिवा ले गए थे। और एक मकान में रखे हुए थे, पूना से आगे भागने से पहले पुलिस ने युवकों को लड़कियों सहित पकड़ लिया।