प्रतापगढ़ संवाददाता : गणेश राय
प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार रूपये 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो/परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण नही किया जाता है और सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा बुकलेट में परियोजना के पूर्ण होने की तिथि अपने आप से दर्शा दी जाती है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।
READ MORE : मेनका ने शहर में रिंग रोड बनाने के लिए गडकरी को लिखा पत्र…
सी एण्ड डीएस यूनिट-10 के कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि राजकीय पालीटेक्निक के निर्माण की प्रगति धीमी है और सी एण्ड डीएस यूनिट-10 के प्रतिनिधि दिनेश यादव से जानकारी ली गयी तो वह स्पष्ट जवाब नही दे पाये जिस पर जिलाधिकारी ने नारजागी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि दिनेश यादव के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। आवासीय एवं अनावसीय भवनों की समीक्षा की गयी तो बताया गया कि 70 प्रतिशत कार्य हुआ है और जो कार्य अवशेष है उन्हें जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। स्टेडियम एवं मल्टीपरपज हाल के निर्माण कार्य की समीक्षा में बताया गया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और भारत सरकार के अवशेष धनराशि प्राप्त होते ही इसे पूर्ण करा दिया जायेगा।
सेतु निर्माण के कार्यो की समीक्षा
सेतु निर्माण के कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में जो भी सेतु निर्माण के कार्य किये जा रहे है उसको निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और निर्देशित किया कि सेतु निर्माण के कार्यो में जो भी रूकावटे एवं समस्या आ रही है उसकी रिपोर्ट लेकर बैठक में प्रतिभाग करें जिससे समस्या का समाधान किया हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परियोजनाओं के कार्यो के गुणवत्ता एवं सैम्पलिंग की जांच हेतु जो टीमे गठित की गयी है वह समय-समय पर परियोजनाओं के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करें, निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रोजेक्ट फाइल उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परियोजनाओं से प्रशासकीय विभाग से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का नियमित अनुश्रवण किया जाये।
READ MORE : किसान गोष्ठी का मंत्री जयवीर सिंह ने किया उद्घाटन…
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं – जिलाधिकारी
निर्माणपरक कार्यो में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये, यदि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पायी जाती है तो सम्बन्धत अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। सभी परियोजनाओं का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत मानक के अनुरूप गुणवत्ता सहित पूर्ण किया जाये।
उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो जाये उसे यथाशीघ्र सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।