Gorakhpur News :यूपी के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति के आत्महत्या करने की सूचना पर 28 वर्षीय पत्नी संचिता ने रविवार सुबह सिविल लाइंस स्थित घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।
संचिता शहर के प्रसिद्ध मनोरोग विशेषज्ञ डा. रामशरणदास की बेटी थी।वहीं सारनाथ के मवैया स्थित होटल स्टेम होम के कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला पति हरीश बगेश बिहार, पटना के बाढ़ का रहने वाला था। संचिता ने दो वर्ष पूर्व हरीश से प्रेम विवाह किया था। एमबीए पास हरीश मुंबई में प्राइवेट बैंक में नौकरी कर रहा था।
फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली
दरअसल बेरोजगारी से तंग आकर एक शादीशुदा युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली तो वहीं, उसकी पत्नी ने गोरखपुर में अपने मायके में पति की मौत की खबर सुनने के बाद मौत को गले लगा लिया। पति-पत्नी की मौत के बाद से दोनों ही परिवारों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के मवाईयां में अटल नगर कॉलोनी में एक होम स्टे में रुके पटना (बिहार) के रहने वाले 28 वर्षीय हरीश बगेश ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली, तो वहीं गोरखपुर में अपने मायके में रुकी उसकी पत्नी संचिता शरण ने छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया।
Read more :दिल्ली से यूपी-बिहार तक होगी बरसात,जानिए कहां कैसा रहेगा वेदर..
11वीं क्लास से था प्रेम प्रसंग
वहीं इस घटना के बारें में पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि युवक और युवती का 11वीं कक्षा से ही एक दूसरे से प्रेम प्रसंग था। बाद में दोनों ने विवाह कर लिया। मगर इसको लेकर दोनों ही परिवारों में रजामंदी नहीं थी। शादीशुदा जोड़ा मुंबई में रहकर नौकरी करता था, लेकिन पत्नी संचिता की तबीयत खराब होने के बाद उसके पिता उसे गोरखपुर लाकर इलाज कराने लगे। हरीश भी मुंबई में अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर गोरखपुर चला गया।
Read more :जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुरी में भगदड़! 1 की मौत, करीब 400 लोग घायल..
नौकरी चले जाने के बाद हरीश था परेशान
इसके बाद दो दिनों पहले ही हरीश अपने घर पटना जाने की बात बोलकर निकाला तो था, लेकिन वाराणसी आ गया। मृत युवक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई। मालूम हुआ है कि पति हरीश की मौत की खबर सुन संचिता ने भी छत से कूद पर आत्महत्या कर ली।
यह भी जानकारी हुई है कि नौकरी चल जाने के बाद हरीश और अवसादग्रस्त रहने लगा था और नशे का आदी में भी हो गया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट मृत युवक के पास से नहीं मिला है। मामले की ओर जांच की जा रही है।