Baaghi 4 First Poster: बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को कौन नहीं जानता. ‘बागी’ जैसी हिट फिल्म से रातोंरात स्टार बनने वाले टाइगर हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दिए थे. हालांकि, बीते चार साल उनके लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे, क्योंकि उनकी तीन फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं. लेकिन अब टाइगर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है और वह है ‘बागी 4’ (Baaghi 4) की अनाउंसमेंट, जो उनके करियर की नई शुरुआत का संकेत दे रही है.
‘बागी 4’ का पोस्टर आउट
बताते चले कि, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में वह बाथरूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, हाथ में शराब की बोतल, मुंह में बीड़ी और हाथ में खून से सना हुआ एक खतरनाक हथियार पकड़े हुए हैं. इस लुक को देखकर यह साफ है कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ का किरदार और भी जबरदस्त और खतरनाक होने वाला है. पोस्टर के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, “एक ज्यादा काली आत्मा, एक अधिक खूनी मिशन, इस बार पहले जैसा बिल्कुल भी कुछ नहीं है।” इस कैप्शन से साफ है कि बागी 4 पिछली फिल्मों से हटकर एक नई दिशा में जा रही है.
बागी 4 की रिलीज डेट आई सामने
‘बागी 4’ (Baaghi 4) का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ‘बागी 4’ अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल कर चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि चौथी फिल्म भी दर्शकों को वही रोमांच और एक्शन का स्वाद प्रदान करेगी.
Read More: Singham Again ने तीसरे सप्ताह में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, क्या ये 300 करोड़ तक पहुंचेगी ?
बागी फ्रेंचाइजी की सफलता
बागी फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पहले तीन पार्ट्स की सफलता ने इसे बॉलीवुड की सबसे सफल एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी में से एक बना दिया है. ‘बागी’ (2016) ने 76.34 करोड़ की कमाई की थी, जबकि ‘बागी 2’ (2018) ने 164.38 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. ‘बागी 3’ (2020) ने भी 93.37 करोड़ का कलेक्शन किया। इन आंकड़ों से यह साफ है कि दर्शकों के बीच इस फ्रेंचाइजी की अपार लोकप्रियता है.
फिल्म साल कलेक्शन
- बागी 2016 76.34 करोड़
- बागी 2 2018 164.38 करोड़
- बागी 3 2020 93.37 करोड़
- बागी 4 2025 N/R
‘बागी 4’ एक नई उम्मीद लेकर आई
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उनके फैंस के लिए ‘बागी 4’ (Baaghi 4) एक नई उम्मीद लेकर आई है. जहां पहले उनकी फिल्मों का सिलसिला थोड़ा ठहर सा गया था, वहीं ‘बागी 4’ के पोस्टर और कैप्शन ने इस बात का इशारा दिया है कि यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने वाली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बागी 4 अपने पिछले पार्ट्स की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और टाइगर श्रॉफ के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी.
Read More: बड़े बजट, बड़े सितारे, हाईप के बावजूद उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी….Kanguva की असफलता का क्या कारण है?