औरंगाबाद संवाददाता : नीरज सेन
औरंगाबाद : अमृत भारत योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में से एक अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के पुनर्विकास का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिलान्यास के पश्चात कार्यक्रम में आए आगंतुकों को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की विरासत को संरक्षित करते हुए विकास के कई आयाम कर रहे हैं और उनकी सोच है कि भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनो का सौंदर्यीकरण किया गया है।
READ MORE : यूपी विधान सभा का मानसून सत्र की अपडेट तस्वीरों के संग …
स्टेशन में किये गये ये बदलाव
वहां की विरासत की जानकारी देश-दुनिया तक पहुंचे इन्हीं उद्देश्यों को देखते हुए अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया गया है।सांसद ने बताया कि भगवान भास्कर की नगरी देव स्थित सूर्य मंदिर की प्रतिकृति इस स्टेशन की भव्यता एवं शोभा बढ़ाएंगे जिससे देश ही नहीं विदेश के लोग इस मंदिर की प्रमाणिकता पौराणिकता तथा आध्यात्मिकता को जान सके।
READ MORE : आगामी 15 अगस्त को लेकर टीसीपी भवन में आयोजित हुई बैठक..
सभी जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्टेशन का कुल 446 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। वहीं, ढोली स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 39 करोड़ रुपये, राम दयालु नगर स्टेशन के लिए 31 करोड़ रुपये, लखमिनिया स्टेशन के लिए 27 करोड़ रुपये, खगड़िया स्टेशन के लिए 34 करोड़ रुपये और मानसी स्टेशन के लिए 20.8 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोनपुर स्टेशन के पुनर्विकास पर 23.7 करोड़ रुपये, नवगछिया स्टेशन पर 22.7 करोड़ रुपये, हाजीपुर स्टेशन पर 21 करोड़ रुपये और दलसिंहसराय स्टेशन पर 19.6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।