Input-ARTI
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर शह-मात का खेल शुरू हो चुका है. सभी सियासी दल राजनीतिक ताना बाना बुनने में जुट चुके है. सत्ता पक्ष जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है…तो दूसरी ओर विपक्षी दल विपक्षी एकजुटता को जोड़ने में जुट गए है. 17-18 जुलाई को पहले से ही तय विपक्षी दलों की बैंगलोर में बैठक के बाद अब सत्ताधारी बीजेपी ने भी दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए घटक दलों की बैठक बुला ली है. बैठक में उन सभी दलों को निमंत्रित किया गया है, जो फिलहाल बीजेपी के साथ खड़े हैं, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ऐसे दलों को भी इस बैठक में बुलाया जा रहा है जो पहले कभी एनडीए के हिस्सा रहे हैं.
2024 में किसका ‘राज’ योग?
18 जुलाई को एनडीए बैठक में शामिल होने वाले दलों की सूची में 20 पार्टियां शामिल हैं. बैठक में महाराष्ट्र से शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत पवार ग्रुप), बिहार की एलजेपी के दोनों धड़े, जीतन राम मांझी की हम पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी, यूपी से अपना दल (सोनेलाल), संजय निषाद की निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, मेघालय की कोरनाड संगमा की एनपीपी, जैसे दल एनडीए के घोषित सहयोगी पार्टियां शामिल होंगी. पूर्वांचल के बड़े नेता दारा सिंह BJP में शामिल हो गए है. भूपेंद्र चौधरी ने दारा सिंह को पार्टी ज्वाइन कराया. वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे.
Read More: भारतीय परिधान के सम्मान की लड़ी जाएगी लड़ाई -प्रशांत भाटिया
विपक्ष मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर रहा है. वहीं आज सियासी जमावड़ा बेंगलुरु में होगा. जहां 17 और 18 जुलाई को होने जा रही बैठक में विपक्ष शक्ति प्रदर्शन करेगा. इसके अलावा महंगाई बेरोजगारी समेत कई मुद्दों के साथ बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनाई जाएगी.
इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल होंगे. कांग्रेस ने सपा, रालोद को बैठक के लिए न्योता भेजा है. साथ ही अपना दल कमेरावादी पार्टी को भी न्योता भेजा है. जहां अखिलेश के साथ सपा नेता रामगोपाल यादव मौजूद रहेंगे.अपना दल कमेरावादी पार्टी से कृष्णा पटेल शामिल होंगी. इसके अलावा राजेन्द्र चौधरी और राम अचल राजभर भी शामिल होंगे.