Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला में गंगा धाम तिगरी में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए तीन युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गए। युवकों को डूबते देख गंगा घाट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूदे और डूब रहे युवकों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक की सांसे चल रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more : ‘संदेशखाली के दोषियों को जेल में काटनी पड़ेगी अपनी जिंदगी’,कूचबिहार में बोले PM मोदी
तीनों युवक गहरे जल में समा गए
बता दें कि गजरौला कोतवाली इलाके के मौहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी होरी सिंह की पत्नी चंद्रवती का आज यानी गुरुवार सुबह निधन हो गया था। दौपहर बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए तिगरी गंगा घाट पर ले जाया गया था। उसी दौरान अंतिम संस्कार में शामिल होने गंगा घाट पर आए कुछ लोग गंगा में स्नान करने लगे। उन्हीं लोगों में नोएडा का पंकज, अमरोहा के किशनगढ़ मोहल्ला निवासी प्रिंस (21) और नितिन (22) भी शामिल थे। यह तीनों युवक भी गंगा में नहा रहे थे।तीनों युवक गहरे जल में समा गए। जिसे देख घाट पर हड़कंप मच गया।
Read more : भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर इंडिया गठबंधन पर किया हमला..
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
मौके पर मौजूद गोताखोर यह देख गंगा में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद पंकज को तो बचा लिया गया, लेकिन नितिन व प्रिंस को नहीं बचाया जा सका। वह देखते ही देखते गहरे जल में समा गए। घंटों तक प्रिंस व नितिन को जल में तलाश करते रहे। इस बीच नितिन का शव बरामद हो गया। साथ ही प्रिंस शव भी बरामद हो गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू की