कुशीनगर संवाददाता : ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना धातु का आभूषण बताकर नकली सोना धातु का आभूषण बेचने वाले कसया पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला व एक पुरुष ठग को ठगी करते हुए गिरफ्तार कर उन पर विधिक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने सोमवार को कसया थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान उक्त मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी ।
READ MORE : राजनीतिक मामलों की अधिकता पर जस्टिस सेनगुप्ता ने जाहिर किया गुस्सा…
थानाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि, सूचना मिली कि दो पुरुष व एक महिला पिली धातु की हारनुमा लरी को सोने की बनी धातु का बताक़र उसको कम दाम में प्रलोभन देकर लाभ कमाने के लिए बेच रहे थे । पकड़े गये ठगों के अनुसार 15जुलाई रविवार को एक व्यक्ति को लरी का दो दाना दिखा कर गये थे,आज पुनः उनके फिर आने पर सूचना पाक़र पहुंची पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति व एक महिला हारनुमा लरीदार जो सोने जैसा प्रतीत हो रहा था, उसको दिखा रहे थे l पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार क़र पूछ ताछ की तो उन्होंने अपना नाम शिवम गिरी पुत्र शत्रु गिरी निवासी थाना पूर उग्रसेना, थाना झूसी प्रयागराज,मोहन गिरी पुत्र हरिराम, शान्ति पत्नी शत्रु गिरी निवासी बताया गया है ।
गिरोह का पर्दाफाश
उपरोक्त ने बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है, जो जगह -जगह घूम -घूम क़र नकली हारनुमा लरीदार पीली धातु का बनवाकर उसमें दो दाना लड़ी असली सोने का मिलाकर लोगो को विश्वास दिलाते है कि यह असली सोने का है, जिसे मार्केट से कम दाम पर देने पर लोग विश्वास में आकर ले लेते हैं, जिससे उनका पैसा हम ठगी क़र ले लेते हैं, जबकि वास्तव में सारा सोना नकली होता हैं, जिन्हे विश्वास में लाने के लिए चेक करने हेतु उसमें से असली सोना वाला दो दाना काटकर दें देते हैं और लोग झांसे में आकर खरीद लेते हैं ।
READ MORE : घरेलू हिंसा की शिकार महिला को थाने में नहीं मिला न्याय, एसओ ने भगाया..
पूछताछ सामने आया ये सच
ठगों ने पूछताछ में बताया कि हमारा गिरोह पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी यह काम करते हैं । पुलिस ने उक्त मामले में पकड़े गये ठगों पर बरामदगी के आधार पर तहत मुकदमा पंजीकृत क़र विधिक कार्यवाही में जूट गयी । गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में ,उ नि. चौकी प्रभारी कुशीनगर विवेक कुमार पाण्डेय,उ. नि.अतुल कुमार,हे.का.साहिल यादव, का.सोनू यादव,का. जान्सन गोंड,का. शैलेन्द्र पटेल,म. का. पूनम गोंड आदि शामिल रहे ।