मुरादाबाद संवाददाता- Irshad
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र ढक्का में कुछ समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब तालाब पर मछली मार रहे तीन लोगों को 500 के नोटों से भरी थैली मिली। इसकी चर्चा क्षेत्र में दूर तक सुनाई दे देने लगी। लाखों रुपए मिलने की जानकारी दूसरे दिन क्षेत्रीय रामतलिया पुलिस चौकी प्रभारी मदन कुमार को लगी।
तब वह बिना देर किए रुपए मिलने वाले लोगों के घर पहुंचे सख्त हिदायत देते हुए सभी को चौकी बुलाया। जहां इन लोगों से कढ़ाई के साथ पूछताछ के बाद रुपए पुलिस ने ले लिए पुलिस ने बताया रुपए नहीं इन लोगों से कटी फटी कतरन मिली है।
Read more: अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही, मुकदमा हुआ दर्ज
मामला 4 अक्टूबर बुधवार का
दरअसल, मामला 4 अक्टूबर बुधवार का है। मझोला थाना क्षेत्र के ढक्का में तालाब पर प्रतिदिन कई लोग मछलियां पकड़ने जाते हैं। इस दिन भी यह लोग मछलियां पकड़ रहे थे। तभी एक पुलिस कर्मी का पिता को तालाब पर घास में एक थैली नजर आई। जिसमें 500 के नोट भरे थे। आपाधापी में नाबालिक लड़के सहित तीन लोग यह रुपए लेकर घर चले गए तालाब पर मौजूद अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी हुई और चर्चाएं दूर तक होने लगी।
चौकी प्रभारी ने जानकारी में बताया
अगले दिन सूचना पर पुलिस पहुंची तब इन लोगों के द्वारा जानकारी मिली। थैली में जो नोट थे वह पुलिस के आने के बाद चौकी जाकर पुलिस वालों को दे दिए। वहीं चौकी प्रभारी ने जानकारी में बताया कि इन लोगों के द्वारा दिए गए रुपए नहीं कतरन है कटी फटी और जली हुई । इन तीनों लोगों ने बताया यह रकम 5 से 6 लाख के करीब थी लेकिन क्षेत्र में चर्चा 10 लाख 20 लाख 40 लाख तक हो रही थी। एक प्रतिष्ठित अखबार ने तो इन लोगों को मिली रकम चर्चाओं के हवाले से एक करोड़ तक प्रकाशित की सच क्या है यह जांच का विषय है ।