लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: नाका पुलिस ने बुधवार को शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में खाली बोतल, बारकोड, ढक्कन और मिलावटी शराब बरामद हुई है। जानकारी मिली कि हरियाणा और पंजाब से तस्करी कर लाई गई शराब को यूपी में बिक्री के लिए तैयार की गई खाली बोतल में भर कर बेचा जा रहा है। तस्कर मुनाफा कमाने के लिए बोतल में आधी शराब और आधी कोल्ड ड्रिंक मिला रहे हैं।
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में शराब की कीमत यूपी से कम…
इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह के मुताबिक बीती देर रात लुकमानगंज चौबेजी का हाता निवासी अश्वनी शर्मा, आलमबाग सिंधी आश्रम निवासी अरविंदर सिंह और फैजुल्लागंज निवासी गौरव जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मिलावटी शराब की 95 शीशियां बरामद हुईं। पूछताछ में अश्वनी ने बताया कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में शराब की कीमत यूपी से कम है। ऐसे में वह लोग तस्करी कर शराब की खेप मंगाते हैं। अश्वनी के अनुसार तस्करी कर लाई गई शराब को बोतल में आधा भरा जाता है। वहीं, बोतल का माप पूरा करने के लिए कोल्ड ड्रिंक मिलाई जाती है। कई बार गिरोह के सदस्य पुदीन हरा भी मिलाया जाता है। यह बात इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताई। आरोपियों के पास से शराब बोतल पर लगने वाले फर्जी बारकोड भी बरामद मिले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब की खाली बोतलें कबाडिय़ों से खरीदी जाती है। जिन पर ढक्कन और फर्जी बार कोड लगा कर वह लोग बेचते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक करीब तीन महीने से आरोपी तस्करी कर लाई गई शराब में मिलावट कर बेचने का काम कर रहे हैं। यह बात अश्वनी ने बताई है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।