बिहार (सहरसा): संवाददाता – शिवकुमार
सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के एक गांव में सेफ्टी टैंक की सेटरिंग खोलते समय चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में घर का मालिक सहिस दो मजदूर और एक पडोसी की मौत हो गई। सेफ्टी टैंक के अंदर बल्ब के सहारे सेटरिंग खोलने का काम कर रहे थे। इस दौरान लाइट टैंक के नीचे भरे पानी में मे करंट उतर आया। जिससे सभी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सेटरिंग खोलते वक्त हुआ हादसा
मामला सहरसा से है जहाँ महिषी थाना क्षेत्र के महिसरो गांव में सेफ्टी टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान एक साथ चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में घर के मालिक सहित दो मजदूर और एक पड़ोसी की मौत हो गई। मरने वालों में घर का मालिक 55 वर्षीय कैलाश चौधरी, मजदूर शम्भु साह, शुशील चौधरी और परोस के रहने वाले असरफी साह शामिल हैं।
read more: भूख ना लगना साबित हो सकती है गंभीर समस्या…
बिजली बल्ब से उतरा टैंक में करंट
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक घर के मालिक कैलाश चौधरी के घर का सेफ्टी टैंक का सेटरिंग खोला जा रहा था। इस दौरान सेटरिंग खोलने के लिए पहले एक व्यक्ति टैंक के अंदर गया जहाँ अंधेरा होने के कारण बिजली के बल्ब के सहारे अंदर गया और फिर एक के बाद एक सभी लोग टैंक के अंदर प्रवेश कर गए। जहां अचानक से सभी लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो सेफ्टी टैंक में अंधेरा होने की वजह से बिजली के बल्ब के सहारे सेटरिंग को खोला जा रहा था। जो एकाएक गिर पड़े।
सेफ्टी टैंक के नीचे पानी होने की वजह से बिजली का करंट दौड़ने से सभी लोगों की मौत हो गई। जबकि प्रसासन के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया सेफ्टी टैंक के अंदर दम घुटने से मौत हुई मौत हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस प्रसासन के अधिकारियों ने चारों व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।