UP IAS Transfer List 2024 : UP में एक बार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है।जहां मेडिकल लीव पर चल रहे उपेंद्र अग्रवाल को जेसीपी लखनऊ पद से हटा दिया है। उपेंद्र अग्रवाल को अब आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है।
वहीं, अमित वर्मा को लखनऊ का नया जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है, साथ ही डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस बनाया गया है। वहीं इससे पहले 13 जुलाई को 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।
Read more :कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद में कूदे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर,सीने पर नेम प्लेट लगाकर जताया विरोध
तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर रहे उपेंद्र अग्रवाल को आईजी ईओडब्ल्यू भेजा गया है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर रहते हुए IPS उपेंद्र अग्रवाल बीते दिनों मेडिकल लीव पर चले गए थे। अब उन्हें पद से हटाकर ईओडब्ल्यू भेज दिया गया है। अब उनकी जगह आईपीएस अमित वर्मा लेंगे।
Read more :केजरीवाल जानबूझकर खा रहे कम खाना…,दिल्ली के LG का बड़ा आरोप
संतोष मिश्रा बने एसपी टीएनएस
वहीं, DGP मुख्यालय में तैनात संतोष मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। संतोष मिश्रा को एसपी टीएनएस (टेक्निकल सर्विस) बनाया गया है। मौजूदा समय में वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध थे। इससे पहले संतोष मिश्रा गोंडा एसपी की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Read more :महिलाओं को हर महीने हजार रुपये; सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च की 5 गारंटी
एक हफ्ते के भीतर 13 आईपीएस का ट्रांसफर
आपको बता दें कि इस पहले योगी सरकार ने पिछले शनिवार यानी 13 जुलाई को आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे. शनिवार को जालौन, एटा, हरदोई, शामली, बिजनौर और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए थे। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने हैं।
ऐसे अधिकारियों के तबादले काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी इन तबादलों का चुनाव में क्या असर पड़ेगा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन एक हफ्ते भीतर 13 आईपीएस अफसरों के तबादले होना कहीं न कहीं बड़े संकेत की तरफ इशारा कर रहा है।