लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ: अलग अलग सड़क हादसों में सात साल के मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सरोजनीनगर के गंभीर रूप से घायल बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक पर आम लेकर रहीमाबाद बाजार बेचने जा रहे किसान की कार की चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं, मदेयगंज में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार गार्ड की जान चली गई।
पुलिस के मुताबिक सुबह भतोइया निवासी मोहम्मद फुरकान (25) बाइक पर आम का कैरेट लादकर रहीमाबाद बाजार में बेचने आ रहा था। वह गांव से निकलकर हरदोई- लखनऊ रोड पर पहुंचा ही था तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने फुरकान को सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी नफीसा व दो बेटे हैं। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।
Read more: गुरु पूर्णिमा पर बुद्ध विहार पर मनाया गया धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस….
वाहन की टक्कर से साइकिल सवार गार्ड की मौत…
डालीगंज क्रासिंग पुल पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से साइकिल सवार गार्ड की मौत हो गई। जानकीपुरम विस्तार निवासी शुभम के मुताबिक अनिल मिश्रा (35) पेश से सिक्योरिटी गार्ड थे। रात करीब 9 बजे वह साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। वह मदेयगंज स्थित डालीगंज क्रासिंग पुल से गुजर रहे थे, इस बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।
इलाज के दौरान मौत…
सरोजनीनगर में तेज रफ्तार ई- रिक्शा चालक ने पिता के साथ खड़े अनिकेश (7) को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से लखीमपुर खीरी के ईशानगर निवासी रामकिशोर सरोजनीनगर के गौरी में रहकर फल का ठेला लगाते हैं। रविवार देर शाम राम किशोर ठेला लगाए थे। साथ में बेटा अनिमेश भी सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार ईश-रिक्शा अनिमेश को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। गंभीर हालत में उसे लोक बंधु अस्पताल भेजवाया गया, जहां इलाज के दौरान अनिमेश की मौत हो गई।