उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। सड़क पर उल्टी दिशा से बाइक और कार चलाने वाले अब किसी भी हाल में नहीं बच पाएंगे। अब ऐसे लोगों करतूत ये तीन विभागों की नजर में होगें। इनमें ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और आरटीओ चेकिंग दल शामिल है। यह तीनों विभाग मिलकर रॉग साइट वाहनों पर नजर रखेंगे। तीनों विभाग अपने-अपने संसाधनों से चालान की कार्रवाई करेंगे। ताकि उल्टी दिशा में दौड़ रहे वाहनों पर लगाम लगाकर सड़क हादसे और ट्रैफिक जाम को रोका जा सके।
आईटीएमएस कैमरे से रखी जाएगी नजरः
चौराहे के आसपास रॉग साइड से आने वाले वाहनों पर आईटीएमएस के कैमरे से नजर रखी जाएगी। कैमरे में रॉग साइड आने वाले वाहनों के ऑटोमेटिक चालान कट जाएगे। वहीं पुलिस कर्मी मोबाइल फोन के जरिए उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों की फोटो खींचकर चालान करेंगे। इसके अलावा परिवहन विभाग के आरटीओ चेकिंग दल इंटरसेप्टर मशीन के जरिए फोटो खींचकर चालान काटेंगे।
Read more: मोहर्रम का त्यौहार व कांवड़ यात्रा को शकुशल कराने के उद्देश्य से टांडा पहुंचे पुलिस…
दस ट्रैफिक पुलिस टीएसआई को सौंपी चालान की जिम्मेदारीः
शहर के 10 रॉन्ग साइड पहले चरण में चिन्हित हैं। यहां दस ट्रैफिक पुलिस टीएसआई को चालान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीएसआई रोजाना पांच-पांच चालान उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों के खिलाफ करेंगे। दूसरे चरण में 15 रॉन्ग साइड जगह चिन्हित की जाएंगी। यहां सख्ती से चालान किया जाएगा।
डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर रॉन्ग साइड आ रहे वाहनों के बीच हादसे के बाद लखनऊ में भी गलत दिशा वालों पर नजर रखने के लिए टीएसआई को जिम्मेदारी सौंपी है। शहर के भीतर हो या हाईवे पर, उल्टी, दिशा से आने वाले वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।