PM MODI : देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करोड़ो चाहने वाले है मगर बलिया में बचपन से तीन तीन गरीब नेत्रहीन भाई बहन नरेंद्र मोदी से मिलने की जिद पर अड़े है और अधिकारी और नेताओ से निराशा के बाद पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हॉल हो गया है। सरकार की सभी योजनाओ से बंचित यह परिवार सिर्फ PM मोदी से मिलने को जिद पर अड़ा है । बेबस और लाचार यह तीनों अंधे भाई बहन की जुबा पर एक सवाल है कि मुझे PM मोदी से मिला दो हमे कुछ नही चाहिए हमारे सारे दुख दूर हो जाएंगे।वही बूढ़े माँ ने रोते हुए कहा सुबह से लेकर रात सोने तक सिर्फ PM मोदी मिलने का जिद करते है भला मैं कहा से मिला दूं।वही ग्राम प्रधान ने कहा कि पूरा मामला अधिकारी के संज्ञान में है और नेत्रहीन परिवार को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय जैसी सभी योजनाओं का लाभ सबसे पहले आने पर दिया जायेगा।
Read more : Tamil Nadu की जनता इस चुनाव DMKके पापों का करेगी हिसाब”-वेल्लोर में जमकर विपक्ष पर गरजे PM मोदी
“मुझे सिर्फ मोदी जी से मिलना है”
बलिया के सिकन्दरपुर तहसील के छोटे से गांव जमुई की यह तीनो नेत्रहीन चत्रभूज ,प्रीति, और पिंकी की तस्वीरे है जिनके आंसू थमने का नाम नही ले रहे है। पांच पांच साल की उम्र में ही एक अनजान विमारी ने अचानक तीनो भाई बहन की आंखों की रौशनी छीन ली और इन सभी बच्चो को उनका बुजुर्ग पिता मजदूरी कर इनको पाल पोस रहा है । यह पूरा परिवार सरकारी योजनाओ से वंचित है। नेत्रहीन चत्रभूज ने कहा मुझे सिर्फ मोदी जी से मिलना है मुझे मोदी जी से मिला दो हमे कुछ नही चाहिए वह मिल जाएंगे तो हमे सब कुछ मिल जाएगा। अगर आप मिला सकते है तो मिलवा दीजिये नही तो यहां से जाइये।
Read more : म्यांमार में फंसे 3 भारतीय युवकों ने बयां किया दर्द,गए थे नौकरी करने अब दिया जा रहा इलेक्ट्रिक शॉक
बच्चो को देख मां का भी रो-रो कर हुआ बुरा हाल
अपने तीन तीन नेत्रहीन बच्चो को देख मां का भी रो रो कर बुरा हाल है।रोती हुई मां ने कहा उनके बाद उनके अपाहिज बच्चो का कौन ख्याल रखेगा। उनको सरकार की तरफ से कोई लाभ नही मिला है उनको सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर,और बिकलांग पेंसन मिलता है उनको अभी तक न तो वृद्धा पेंसन मिलता है नही आवास मिला है और नही कोई शौचालय ही मिला है मजदूरी करके उनको पाल रहे है। बच्चे सुबह से लेकर रात तक सिर्फ मोदी जी से ही मिलने की जिद करते है भला मैं कहा से मिलवा दूं। गांव के ग्राम प्रधान ने कहा मामला अधिकारियों के संज्ञान में है BDO सहक़ब् और गांव के सेक्रेटरी ने उनकी जांच किया है वह पात्र है जल्द ही उन्हें सभी योजना का लाभ इस गांव में सबसे पहले दिया जाएगा