Lucknow News : पहले दिल्ली के कई स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अब लखनऊ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां ईमेल के जरिए स्कूल को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया और आनन फानन में स्कूल को खाली कराया गया है। साथ ही बम स्क्वायड की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है। वहीं इस धमकी के बाद से प्रदेश के प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया ।जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई , साथ ही सभी स्कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
Read more : ‘शिवराज सिंह चौहान को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजना’चुनावी सभा में बोले सीएम मोहन यादव
“पूरे स्कूल परिसर में सर्च अभियान चलाया”
सूत्रों के मुताबिक ईमेल पर शहर के वृंदावन इलाके में संचालित एमिटी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। जिसके बाद बम स्क्वायड की टीम ने पूरे स्कूल परिसर में सर्च अभियान चलाया है। हालांकि जांच टीम को कोई बम नहीं मिला है।
Read more : ‘एकजुट होकर वोटों का जिहाद करो’ बयान पर बवाल,मारिया आलम खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR
दिल्ली NCR में 97 से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर सहित अभी तक 97 से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी मेल एक ही आईडी से भेजी गई है। जांच टीम भेजे गए मेल आईडी के आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है।