Alert From Fake Calls: देश में मौजूद विभिन्न टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने ग्राहकों को फर्जी कॉल के खिलाफ चौकन्ना रहेन को कहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने ग्राहकों को बताया है कि,कुछ स्कैमर्स उनका फोन कनेक्शन काटने के लिए फेक कॉल कर रहे हैं.इससे पहले DoT ने नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in के पोर्टल पर रिपोर्ट करने का सुझाव दिया है।
Read More: BJP को 400 सीटें क्यों चाहिए ? सीएम हिमन्त बिस्वा ने बताया पूरा प्लान..
फर्जी कॉल के खिलाफ सतर्क किया
आपको बता दें कि,दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को उनके मोबाइल कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली फर्जी कॉल के खिलाफ सतर्क किया है.DoT ने पहले विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों से वॉट्सऐप कॉल को लेकर एक सलाह जारी की थी जो +92 आदि जैसे कोड से स्टार्ट होती है.इस नंबर से कॉल करने वाले लोग खुद को सरकारी अधिकारी बताते हैं और कॉलर के साथ धोखा करने का काम करते हैं।
DoT ने जारी की एडवाइस
मंगलवार को DoT ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि,उन्होंने नागरिकों को एक एडवाइस जारी की है….वे नागरिकों को मिलने वाली फर्जी कॉल को अटेंड न करें…जिसमें कॉल करने वाले उनके मोबाइल नंबर को बंद करने की धमकी दे रहे हैं या उनके मोबाइल नंबर का किसी अवैध गतिविधियों में गलत इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसा कह रहे हैं।
Read More: International Family Day 2024…इन स्पेशल और यादगार तरीकों से मनाएं ‘विश्व परिवार दिवस’
क्यों कर रहे साइबर अपराधी फेक कॉल?
सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि,साइबर अपराधी ऐसी कॉल के जरिए साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए धमकी देने या पर्सनल डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं.बयान में कहा गया कि,DoT/TRAI किसी को भी अपनी ओर से इस तरह की कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने और संचार साथी पोर्टल की ‘चक्षु’ रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करने की सलाह दी है।
कहां करें इसकी शिकायत?
DoT ने नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या धोखाधड़ी के खिलाफ सतर्क किया है.उन्होंने कहा कि,वे किसी भी तरह के धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
DoT ने साइबर अपराधों से जुड़े पाए जाने के बाद 700 SMS कंटेंट टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट करके इनएक्टिव कर दिया है.इसमें ये भी बताया गया है कि,10,834 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को दूरसंचार ऑपरेटरों को पुन: सत्यापन के लिए चिह्नित किया गया था….जिनमें से 30 अप्रैल, 2024 तक पुन: सत्यापन में विफल रहने पर 8272 मोबाइल कनेक्शन काट दिए गए.सरकार ने साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल होने के कारण पूरे भारत में 1.86 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं।
Read More: 33 साल पहले हत्या मामले में 1 आरोपी की गिरफ्तारी दूसरे की तलाश जारी