Alert at Varanasi Airport : वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता को सोमवार को भेजे गए ईमेल में लिखा है कि हमने सभी 30 एयरपोर्ट पर बम लगा दिए हैं और रिमोट का बटन दबाते ही उनमें धमाका हो जाएगा।
यह धमकी वाराणसी एयरपोर्ट के आधिकारिक मेल पर दी गई है। इस धमकी के बाद से हाई अलर्ट जारी कर आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सीआइएसएफ, कमिश्नरेट पुलिस समेत खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। सीआइएसएफ और पुलिस ने एयरपोर्ट और बैकुंठपुर, सगुनहा, घमहापुर, मंगारी समेत आसपास के गांवों में संयुक्त रूट मार्च किया।
Read more : Drishti Eye Drop और मधुमेह नाशनी सहित पतंजलि के ये 14 प्रोडक्ट हुए बैन, जानें वजह..
ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी
आपको बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट के निर्देशक पुनीत गुप्ता को सोमवार को भेजे गए ईमेल में लिखा है कि-” हमने सभी 30 एयरपोर्ट पर बम लगा दिया है और रिमोट का बटन दबाते ही उनमें धमाका हो जाएगा।वहीं ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस दौरान सीआइएसएफ के कमांडेंट अजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि-” एयरपोर्ट के आफिशियल मेल एकाउंट पर ये मेल मिला, जिसमें वाराणसी समेत देश के 30 अलग-अलग हवाईअड्डों को उड़ाने धमकी दी गई, इसके आगे उन्होंने बताया कि ये काम किसी सिरफिरे का लग रहा है लेकिन हमने एयपोर्ट समेत आसपास के सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
Read more : आज का राशिफल: 30 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 30-04-2024
सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट
वहीं इस धमकी भरा ईमेल आने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) द्वारा उन सभी एयरपोर्ट को सूचना दे दी है। वहीं इस सूचना के बाद देश के सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।